Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड में सरकारी स्कूल के दर्जन भर से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि स्कूल कैंपस की सफाई करने से इनकार करने पर टीचर ने उनकी पिटाई की.
29 July, 2024
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के सरकारी स्कूल के दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि स्कूल कैंपस की सफाई करने से मना करने पर टीचर्स ने उनकी पिटाई कर दी.
स्टूडेंट्स को देते थे धमकी
इस हादसे का शिकार हुई एक स्टूडेंट ने बताया कि टीचर्स ने उन्हें सफाई करने के लिए धमकाया और कहा सफाई नहीं की तो आपको किताबें नहीं देंगे. फिर जब टीचर की बात नहीं मानी तो उन्होंने पिटाई कर दी.
शिक्षा अधिकारी और एसडीएम का आश्वासन
भिंड के SSP संजीव पाठक ने बताया कि इस बात से जाहिर होता है कि बच्चों के साथ स्कूल में किस तरह का दुर्व्यवहार हो रहा है. इसके अलावा कुछ बच्चों ने यह भी बताया कि उनके साथ मारपीट हुई है. इस पूरे मामले को लेकर SP ने पूरी बात सुनी और इसके बारे में जिला शिक्षा अधिकारी और संबंधित SDM को बताया गया. अब मामले की जांच की जा रही है. अगर जांच में मारपीट का पता चलता है तो SDM और शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. वहीं, जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अगर जांच के बाद आरोप सही पाए गए तो टीचर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Explainer: आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? जिसने लोगों और पुलिस दोनों को कर रखा है परेशान