Maharashtra Elections : BJP के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने कहा कि चुनाव में ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ नारे का कोई मतलब नहीं है.
Maharashtra Elections : देश के दो राज्यों में से एक राज्य में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए, इसके साथ ही कई राज्यों में उपचुनाव के लिए भी वोटिंग हुई. वहीं, महाराष्ट्र में अभी चुनाव होना बाकी है. ऐसे में इस चुनाव में एक नारा गुंज रहा है ‘बंटंगे तो कटेंगे’, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. लेकिन अब BJP के कइ नेता इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं.
इस नारे का कोई मतलब नहीं
BJP के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने कहा कि चुनाव में ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ नारे का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने पार्टी के इस नारे से खुद को अलग कर लिया है. अशोक चव्हाण ने कहा कि जो नारा सीएम योगी ने दिया है वो अच्छा नहीं है और मुझे नहीं लगता कि लोग इसे पसंद करेंगे. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं ऐसे नारों के पक्ष में नहीं हूं. हर राजनीतिक पदाधिकारी को बहुत सोच-विचार कर फैसला लेना होगा. हमें यह भी देखना होगा कि किसी की भावनाएं आहत न हों.
पंकजा मुंडे ने भी किया विरोध
वहीं, BJP की MLC पंकजा मुंडे ने कहा कि मेरी राजनीति बिल्कुल अलग है. मैं केवल इसलिए इस नारे का समर्थन नहीं करूंगी क्योंकि मैं इस पार्टी की हूं. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ विकास पर बात करनी चाहिए. एक नेता होने के नाते हमारा काम है कि हर व्यक्ति को अपना माने, इसलिए महाराष्ट्र में इस तरह के मुद्दे की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यूपी के लिए यह नारा सही हो, लेकिन महाराष्ट्र में यह नहीं चलेगा. बता दें कि पंकजा मुंडे BJP के बड़े नेता रहे दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं.
NCP ने भी बनाई दूरी
BJP की सहयोगी अजीत पवार की NCP और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिव सेना ने भी इस नारे से दूरी बना ली है. इन दोनों ही दलों ने साफ कहा है कि यह नारा महाराष्ट्र में नहीं चलेगा. अजित पवार ने कहा कि सीएम योगी का यह नारा यहां काम नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में क्या बोलना है वो BJP तय करें, लेकिन महाराष्ट्र में बाहर के लोग आकर ऐसी बातें बोल जाते हैं. भले ही महायुति में हम एक साथ हैं, लेकिन हमारी विचारधारा अलग-अलग है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें : UPPSC Protest: प्रयागराज में छात्रों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी, पुलिस की बैरिकेड भी तोड़ी