Maharashtra Election 2024 Cash Kand: BVA नेता हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े ने पालघर जिले की सीट पर मतदाताओं को पैसे बांटे हैं.
Maharashtra Election 2024 Cash Kand: महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ एक दिन का ही वक्त बचा है. इस बीच BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े पर बहुत गंभीर आरोप लगे हैं.
BVA यानी बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े ने महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक सीट पर मतदाताओं को पैसे बांटे हैं.
अब इस पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. शिवसेना-उद्धव गुट के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने इसे ‘नोट जिहाद’ करार दिया है.
पालघर की नालासोपारा सीट से जुड़ा है मामला
बता दें कि यह पूरा मामला पालघर की नालासोपारा सीट से जुड़ा है. इस सीट पर BJP ने राजन नाइक को प्रत्याशी घोषित किया है. इस बीच BJP के महासचिव विनोद तावड़े विरार पहुंचे थे.
इस बीच BVA नेता हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि विनोद तावड़े ने नालासोपारा सीट पर मतदाताओं को 5 करोड़ रुपये बांट रहे हैं. इसके बाद BJP और BVA कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बन गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
हितेंद्र ठाकुर ने नेताओं से बात करते हुए बताया कि कुछ BJP नेताओं ने मुझे सूचित किया कि BJP महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को लुभाने के लिए पांच करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं. मैंने यहां आकर ऐसा करते देखा.
इस पर उन्होंने भारतीय चुनाव आयोग से BJP नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. BVA हितेंद्र ठाकुर के नालासोपारा सीट से BVA प्रत्याशी क्षितिज ठाकुर भी मौजूद थे. हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया कि होटल में नकदी और डायरी भी मिली, जिसमें पैसों का लेन-देन दर्ज किया गया था.
होटल से 9.93 लाख रुपये हुए बरामद
वीडियो में BVA समर्थकों को विनोद तावड़े के मुंह पर बंडल फेंकते हुए दिखाया गया. इस पर हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि विनोद तावड़े जिस होटल में ठहरे थे, वहां की CCTV रिकॉर्डिंग बंद कर दी गई थी.
दावा किया जा रहा है कि विनोद तावड़े तीन घंटे से ज्यादा समय तक होटल में रुके थे. वायरल वीडियो में इस मामले पर विनोद तावड़े की भी सफाई देते दिखे. वह बार-बार कहते रहे कि केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दे रहे थे.
इस मामले के सामने आते ही चुनाव आयोग भी एक्शन में आ गई और सीधे होटल पहुंच गई. चुनाव आयोग के अफसरों ने होटल की तलाशी ली और कई सामान भी जब्त किया.
जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी गोविंद बोडके ने बताया कि होटल के कमरों से करीब 9.93 लाख रुपये नकद और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं. चुनाव आयोग की शिकायत पर इस मामले पर तुलिंज पुलिस स्टेशन में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: ‘Enough is enough’, जानें क्यों वकील पर भड़के जज; कहा- आग में घी डालने का कर रहे हैं काम
उद्धव ठाकरे ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
होटल में तीन घंटे से ज्यादा चले हंगामे के बाद तय हुआ कि हितेंद्र ठाकुर, क्षितिज, विनोद तावड़े और BJP उम्मीदवार राजन नाइक की एक संयुक्त प्रेस करेंगे. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही चुनाव आयोग के अफसरों ने इसे गैरकानूनी बताते हुए बंद करा दिया.
वहीं इस मामले पर विपक्षी दलों के नेताओं ने करारा प्रहार किया. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इसे नोट जिहाद बताते हुए चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
उद्धव ठाकरे ने इस मामले की तुलना ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘वोट जिहाद’ करते हुए करारा प्रहार किया. उन्होंने पूछा कि क्या वोटों के लिए यह BJP का नोट जिहाद है. पूरे महाराष्ट्र ने इसे देखा है और महाराष्ट्र कल फैसला करेगा.
वहीं, BJP नेता प्रवीण दारकेकर ने कहा कि MVA यानी महा विकास अघाड़ी पहले ही खेल हार चुका है. यही वजह है कि वह हमारे खिलाफ इस तरह के बेतुके आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: UP में थमा चुनाव प्रचार का शोर, 9 सीटों पर 90 उम्मीदवार; गाजियाबाद में सबसे ज्यादा प्रत्याशी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram