Maharashtra Election 2024: बल्लारपुर में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है.
Maharashtra Election 2024: 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच गई है.
इस बीच महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजीत गुट का गठबंधन) उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने सनातन धर्म को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सनातन धर्म को मानने वाले धर्म का अनादर करने वालों को करारा जवाब देंगे.
BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार के पक्ष में की रैली
दरअसल, आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण रविवार को बल्लारपुर पहुंचे. बल्लारपुर में उन्होंने महायुति उम्मीदवार और BJP नेता सुधीर मुनगंटीवार के पक्ष में प्रचार करते हुए विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के अनुयायी धर्म का अनादर करने वालों को जवाब देंगे.
उन्होंने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का बिना नाम लिए कहा कि पुराने शहर यानी हैदराबाद के लोगों ने हमेशा भारतीय संस्कृति सनातन धर्म और भारत के त्योहारों की आलोचना की है. वहीं, सनातन धर्म के अनुयायियों ने हमेशा सभी धर्मों का सम्मान किया है, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो. समय पर सनातन धर्म के अनुयायी उन लोगों को जवाब देंगे जो इसका अनादर करते हैं.
यह भी पढ़ें: मणिपुर के बाद सुलगेगा ये राज्य! अलगाववादियों ने दी हथियार उठाने की धमकी, टेंशन में सरकार
शिवाजी महाराज, बालासाहेब ठाकरे की तारीफ
बल्लारपुर में पवन कल्याण ने छत्रपति शिवाजी और बालासाहेब ठाकरे की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनकी पार्टी यानी जनसेना पार्टी के प्रेरणास्रोत हैं.
उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी की स्थापना शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे की प्रेरणा से ही हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि बल्लारपुर ने ही राम मंदिर के लिए सागौन की लकड़ी भारी मात्रा में भेजी थी.
रैली में उन्होंने दावा किया कि RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्थन के बिना देश मजबूत नहीं हो पाएगा. इसके साथ ही उन्होंने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में बाढ़ के दौरान RSS की सहायता को याद किया.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो देश को बांटना चाहते हैं. ऐसे में हमें संस्कृति का सम्मान करके भारत को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Manipur में हालात बेकाबू! भीड़ ने जलाए मंत्रियों के घर, NPP ने BJP की सरकार से वापस लिया समर्थन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram