Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र चुनाव के चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेहनती व्यक्ति अकाउंट में पैसा डालता है और उसमें से अडाणी कर्जा दे दिया जाता है.
18 November, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र के वसई में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग मेहनत करके अकाउंट में पैसे डालते हैं उनका पैसा मोदी जी अपने दोस्तों को कर्जा दिलाने का काम करते हैं और कर्जा लेकर हम लोगों की संपत्तियां वही करोड़पति-अरबपति खरीद लेते हैं. उन्होंने कहा कि आप लोगों को पता है कि मुंबई की सबसे बड़ी बस्ती धारावी में क्या किया जा रहा है, एक लाख की जमीन सरकार अडाणी को देने जा रही है.
वोट बंटोरने योगी महाराष्ट्र आए
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बोलते हैं कि BJP कहती है कि ‘एक हैं तो सेफ हैं’, लेकिन मैं कहता हूं कि सारा हिंदुस्तान एक है सिर्फ तुम लोगों को छोड़कर. उन्होंने आगे कहा कि एक उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है जो किधर से टपका मालूम नहीं है, अपने राज्य में बच्चों की मौत हो रही है, अस्पतालों में बच्चे जल रहे हैं उसे उनकी चिंता नहीं… लेकिन वोट को बंटोरने के लिए यहां पर आकर बंटेंगे तो कंटेंगे नारा देने काम कर रहें है. मैं BJP-RSS वालों से पूछना चाहता हूं कि आप लोग किसको कांटेंगे जबकि बांटने वाले भी आप ही हैं.
खरगे ने की जहरीले सांप से RSS-BJP की तुलना
इसके अलावा मल्लिकार्जुन के उस बयान पर ज्यादा विवाद हो गया जिसमें उन्होंने RSS-BJP की तुलना में जहरीले सांप से की. उन्होंने सांगली में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि देश में अगर कोई सबसे ज्यादा खतरनाक कोई चीज है तो वह है RSS-BJP. यह दोनों जहरीले सांप की तरह हैं अगर कोई सांप किसी व्यक्ति को काटता है तो और उसकी मौत हो जाती है तो ऐसे सांप को मार देना चाहिए. इस पर BJP प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान आपत्तिजनक है और इस मामले में तत्काल प्रभाव से चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में अगर कांग्रेस-शिवसेना (यूबीटी) सत्ता में आती हैं तो उनका समर्थन नहीं करने वाले लोगों की जान को खतरा है.
यह भी पढ़ें- फिर बढ़ेगी दिल्ली-NCR के लोगों की मुश्किलें! किसानों ने किया प्रदर्शन का एलान, नोट करें तारीख