Unnao Road Accident: उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और डग्गामार बस में जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए हैं.
28 April, 2024
Unnao Road Accident: यूपी के उन्नाव में एक बड़ा हादसा हो गया है. उन्नाव-हरदोई मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक और डग्गामार बस में जोरदार टक्कर हो गई है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 लोग सवार थे. आमने सामने की टक्कर में बस के परखच्चे उड़ गए. घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाल लिया.
बस चालक मौके से भाग गया
पुलिस ने इस मामले में कहा कि रविवार दोपहर को यह बड़ा हादसा हुआ है. 6 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से भाग गया, जबकि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हादसा सफीपुर थाना क्षेत्र में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर जमालदीपुर गांव के पास हुआ है.
6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई
सफीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल उन्नाव और कानपुर रेफर कर दिया. क्षेत्राधिकारी सफीपुर ऋषिकांत शुक्ला ने 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें 4 पुरुष , 2 महिला हैं और 20 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे. 20 घायल लोगों में से 11 को कानपुर भेजा गया है, जबकि 9 को उन्नाव के जिला अस्पताल ले जाया गया है. सीओ ने बताया कि कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : क्या देश में महिला सशक्तीकरण की बात खोखली ? लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों में केवल 8 प्रतिशत महिला उम्मीदवार