Molestation Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कुछ लोगों को CCTV फुटेज दिखाई है. राजभवन के ग्राउंड फ्लोर पर सेंट्रल मार्बल हॉल में के मुख्य (उत्तरी) गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई गई है.
09 May, 2024
Molestation Case: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन की एक महिला कर्मचारी द्वारा उनके खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद अब दो मई की सीसीटीवी फुटेज कुछ लोगों को दिखाई है. राजभवन के ग्राउंड फ्लोर पर सेंट्रल मार्बल हॉल में के मुख्य (उत्तरी) गेट पर लगे दो सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दिखाई गई है. राज्यपाल ने राजभवन में ‘सच के सामने’ कार्यक्रम की शुरुआत करने की घोषणा की है.
महिला कर्मचारी ने पुलिस में कराई थी लिखित शिकायत दर्ज
राजभवन की एक संविदा महिला कर्मचारी ने कोलकाता पुलिस में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि आनंद बोस ने 24 अप्रैल और 2 मई को गवर्नर हाउस में उसके साथ छेड़छाड़ की थी. इस मामले में आनंद बोस ने कहा था कि वो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पुलिस को छोड़कर आम लोगों को फुटेज दिखाएंगे. एक घंटे से अधिक लंबे फुटेज में नीली जींस और टॉप पहने महिला को पुलिस चौकी की ओर जाते देखा गया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निर्धारित यात्रा के लिए राजभवन परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे.
पीएम मोदी 2 मई को राजभवन में रुके थे
बता दें कि 3 मई को पश्चिम बंगाल में तीन राजनीतिक रैलियों को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी 2 मई को राजभवन में रुके थे. राजभवन के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 92 लोगों ने हमें मेल या फोन किया और सीसीटीवी फुटेज देखने की इच्छा व्यक्त की. हालांकि केवल कुछ ही लोग आए. इरादा यह था कि लोगों को घटना का आकलन करने दिया जाए. सीसीटीवी फुटेज देखने वालों में से एक प्रोफेसर तुषार कांति मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने फुटेज देखा और महिला के व्यवहार में कोई असामान्यता नहीं पाई है.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा का BJP पर पलटवार, कहा – अमेठी सीट गांधी परिवार की अमानत