Singer Hemlata News : मशहूर गायिका हेमलता (Singer Hemlata) के बेटे आदित्य बाली पर 12 जुलाई को मुंबई के पश्चिमी हिस्से के ओशिवरा में उनके किरायेदार और दो और लोगों ने कथित तौर पर हमला किया था.
14 July, 2024
Singer Hemlata News : मुंबई के पश्चिमी हिस्से के ओशिवरा में मशहूर गायिका हेमलता के बेटे आदित्य बाली के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. 12 जुलाई को आदित्य बाली पर उनके किरायेदार और दो अन्य लोगों ने कथित तौर पर हमला किया, जिसकी जानकारी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये वारदात तब हुई, जब शाम को बाली अपनी दुकान पर गए थे. इस दुकान को उन्होंने शंकर शर्मा नाम के एक व्यक्ति को किराए पर दिया है. उसी वक्त कुछ कहा सुनी के बाद दुकान के किरायेदारों और दो अन्य व्यक्ति ने आदित्य पर हमला कर दिया.
क्यों हुई मारपीट?
ओशिवरा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आदित्य बाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. साथ ही उन्होंने बताया कि मारपीट के बाद आदित्य ने एक शर्मा नाम के व्यक्ति और दो और लोगों के खिलाफ शिकायत लेकर ओशिवरा पुलिस से संपर्क किया. आरोप है कि शंकर शर्मा ने कथित तौर पर किराये के समझौते का उल्लंघन किया, जिसके कारण उसके और आदित्य के बीच बहस और मारपीट हुई.
कौन हैं हेमलता (Hemlata) ?
आपको बता दें हेमलता का असली नाम लता भट्ट है, जिनका जन्म मारवाड़ी ब्राह्मण फैमिली में हुआ. उनका बचपन कलकत्ता में बीता. हेमलता के पति का नाम योगेश बाली हैं. हेमलता ने हिंदी सिनेमा के कई गानों में अपनी आवाज दी. साल 1977 में फिल्म चितचोर के “तू जो मेरे सुर में” में शास्त्रीय गायन के लिए उन्होंने पुरस्कार भी जीता था, जो येशुदास के साथ गाया गया था और गाने के बोल रवीन्द्र जैन के जरिए लिखे गए थे. साथ ही फिल्म नदिया के पार का मशहुर गाना ‘कौन दिशा में लेके चला रे बटोहिया’ भी हेमलाता ने गाया है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज में उफान पर गंगा और यमुना नदी, रोकी गई महाकुंभ मेले की तैयारी