Home Regional पिछले 7 सालों में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या हुई दोगुनी – योगी आदित्यनाथ

पिछले 7 सालों में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या हुई दोगुनी – योगी आदित्यनाथ

शिशु मृत्युदर में 2014 के मुकाबले आई कमी

by Rashmi Rani
0 comment
प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाया बेहतर, सीएम योगी

29 Feb 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले 7 सालों में यूपी में आंगनबाड़ी केंद्रों में इजाफा हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से मातृ और शिशु मृत्युदर में 2014 के मुकाबले कमी आई है। जानकारी के मुताबिक 2014 में यूपी में मातृ मृत्युदर 285 प्रति लाख थी। जो अब कम होकर 167 पर आ गई है। तो वहीं, शिशु मृत्युदर 2014 में 48 प्रति हजार थी, जो घटकर 38 प्रति हजार हो गई है।

हॉट कुक्ड मील करा रही हैं उपलब्ध
मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रदेश में मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी आई है। पिछले 7 सालों में यूपी में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या दोगुनी हुई है। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार महिला स्वयं सहायता समूह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए से हॉट कुक्ड मील उपलब्ध करा रही है।

सीएम योगी ने की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तारीफ
सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता यशोदा मईया की तरह हैं। जिस तरह से लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण का पालन माता यशोदा ने किया था। उसी तरह से प्रदेश की हर एक आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हजारों बच्चों का पालन कर रही हैं। सीएम योगी ने कहा ये वही यूपी है, वही विभाग हैं, वही लोग हैं, लेकिन पिछले 7 सालों में प्रदेश की तस्वीर बदली है। हर इलाके में व्यापक परिवर्तन आया है, जो किसी से छुपा नहीं है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के अंदर आंगनबाड़ी केंद्र और महिला स्वयं सहायता समूह के जरिए हर एक विकासखंड स्तर पर क्वालिटी रेसिपी केंद्र विकसित कर रहे हैं। पहले फेस में ऐसे 204 केंद्र विकसित किए जाएंगे। इससे रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यूपी में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल पाएगा। इससे प्रदेश में सुपोषण में भी कमी आएगी। बता दें कि कार्यक्रम में महिला कल्याण बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, महिला कल्याण बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुईं।

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00