23 january 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के युवाओं को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने खुद दी है। पीएम के कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की है। बिंदल ने कहा कि 25 जनवरी का दिन हिमाचल के लोंगो के लिए बहुत ही खास है। इसी दिन हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था। डॉ. राजीव बिंदल ने लोंगो को इसके लिए बधाई भी दी। उन्होनें कहा कि 25 जनवरी देश के लिए भी बहुत खास है। इस दिन संविधान दिवस भी है।
68 विधानसभा क्षेत्रों में होगा लाइव प्रसारण
आपको बता दें कि राज्य कि 68 विधानसभा क्षेत्रों में 68 जगहों पर स्क्रीन लगाकर पीएम के संबोधन को लाइव दिखाया जाएगा। डॉ. राजीव बिंदल ने हिमाचल के युवाओं से ये अनुरोध किया है कि 18 से 25 साल के युवा प्रधानमंत्री को जरूर सुने। हमारे देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की ही है। पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा युवा भारत में ही हैं। हमारे पीएम मोदी युवाओं की प्रेरणा हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को विकास की राह दिखाई है।