12 January 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अगले हफ्ते अपने दो दिन के दौरे पर मेघालय जाएंगी। जहां वो 15 जनवरी को 5वें मेघालय गेम्स 2024 का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति बनने के बाद राज्य का उनका पहला दौरा है। उनके इस दौरे को लेकर अधिकारीयों ने जानकारी दी, और कहा कि राष्ट्रपति राज्य के युवाओं को प्रोत्साहित करेंगी। इस खेल में लगभग 3 हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।
पहली बार तूरा में हो रहा हैं आयोजन
5वें मेघालय गेम्स 2024 पश्चिम गारो हिल्स जिले के तुरा में 15 से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। बता दें कि इसका आयोजन पहली बार तूरा में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने खुद सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की मौजूदगी से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
पारंपरिक खेलों को भी किया गया शामिल
आपको बता दें कि इस गेम में तीन हजार एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। 22 तरह के खेलों का आयोजन किया गया है। खास बात ये है कि इस बार खासी, जयंतिया और गारो जनजातियों के पारंपरिक खेलों को भी इसमें शामिल किया गया है। 5वें मेघालय गेम्स के लिए राज्य सरकार ने 23 करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन किया है। इस कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।