Radha Soami Satsang: राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नवनियुक्त आध्यात्मिक प्रमुख जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) की सुरक्षा के खतरे की समीक्षा करने के बाद केंद्र ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा दी है.
2 October, 2024
Radha Soami Satsang: राधा स्वामी सत्संग ब्यास के नवनियुक्त आध्यात्मिक प्रमुख जसदीप सिंह गिल (Jasdeep Singh Gill) को केंद्र ने सशस्त्र अर्धसैनिक कमांडो की जेड श्रेणी की VIP सुरक्षा दी है. आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को 45 वर्षीय धार्मिक प्रमुख जसदीप सिंह गिल की सुरक्षा का जिम्मा संभालने को कहा है. केंद्र सरकार ने जसदीप सिंह गिल की सुरक्षा के खतरे की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया.
दो पालियों में तैनात रहेंगे कमांडो
राधा स्वामी सत्संग ब्यास के प्रमुख जसदीप सिंह गिल की सुरक्षा में दो पालियों में 12-14 कमांडो का एक दस्ता तैनात रहेगा. Z श्रेणी की VIP सुरक्षा मिलने के बाद अब CRPF कमांडो पूरे देश में उनकी सुरक्षा करेंगे. पंजाब में अमृतसर के पास ब्यास नदी के किनारे स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास के देश-विदेश में बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. कई बड़े राजनीतिक नेता, व्यवसायी और विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध लोग रोजाना जसदीप सिंह गिल से मिलने के लिए मुख्यालय में आते हैं. जसदीप सिंह गिल को पिछले ही महीने की शुरुआत में संप्रदाय का प्रमुख नियुक्त किया गया था.
कौन हैं जसदीप सिंह गिल?
बता दें कि जसदीप सिंह गिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT)-दिल्ली के पूर्व छात्र हैं. उन्होंने कैम्ब्रिज से केमिकल इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. वह भारत के सिप्ला में मुख्य रणनीति अधिकारी और वरिष्ठ प्रबंधन कर्मी थे, जहां से उन्होंने इस साल की शुरुआत में पद छोड़ दिया. उनकी पत्नी एक डॉक्टर हैं. संप्रदाय के सूत्रों ने बताया कि जसदीप सिंह गिल पिछले 30 वर्षों से ‘डेरा’ (ब्यास) में आते और सेवा करते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ‘स्वच्छ भारत दिवस’ कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, स्वच्छता परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला