मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की.इस दौरान काफी संख्या में लोग अपनी – अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे.
JAIPUR: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई की.इस दौरान काफी संख्या में लोग अपनी -अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. सीएम ने वहां उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से आत्मीयता से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना. शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए.

जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री ने जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक निर्माण एवं चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों की आमजन से संबंधित समस्याएं सुनीं. कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर परिवादी को राहत दी. जनसुनवाई के दौरान लोगों ने राज्य बजट वर्ष 2025-26 में दी गई सौगात के लिए श्री शर्मा का आभार जताया तथा दुपट्टा ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया.

जनसुनवाई में बालोतरा की बबीता कुमारी ने मुख्यमंत्री को दांतों से संबंधित बीमारी से अवगत करवाया तथा शीघ्र इलाज के लिए निवेदन किया. इस पर मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बबीता कुमारी को तुरंत चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

पाली से आई कैंसर रोग से ग्रसित गायत्री ने कैंसर की दवा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया. इस पर शर्मा ने गायत्री को निःशुल्क कैंसर की दवा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. बबीता और गायत्री अपनी परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण से बेहद खुश नजर आईं और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ेंः BHOPAL: बीजेपी विधायक चिंतामणि बुरे फंसे, प्रदेश अध्यक्ष ने थमाया नोटिस, मांगा जवाब, गिर सकती है गाज
- जयपुर से शैलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट