Rajasthan News : राजस्थान के सीकर जिले में यात्रियों से भरी बस फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई. इस घटना में 12 लोगों की मौत और 30 घायल हो गए. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
29 October, 2024
Rajasthan News : सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में मंगलवार की दोपहर एक निजी बस फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गई. इस घटना में करीब 12 लोगों की मौत और 30 यात्री घायल हो गए. सालासर से आ रही बस लक्ष्मणगढ़ में फ्लाईओवर की दीवार से बस एक हिस्सा टकरा गया. पुलिस के अनुसार, बस तेज गति से चल रही थी और वह यात्रियों से खचखचा भरी थी, जिसकी वजह से ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और वाहन फ्लाईओवर की दीवार से टकरा गया. उन्होंने बताया कि बस का एक हिस्सा बुरी क्षतिग्रस्त हो गया है और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल बस में फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई.
कुछ घायलों को जयपुर में किया रेफर
वहीं, सीकर के आईजीपी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कुछ घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया और अन्य को इलाज के लिए एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आगे बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें विनीता, सीमा, किरण कंवर, कमला, बनारसी मेघवाल, आदित्य मेघवाल और प्रमोद सिंह शामिल है और बाकि लोगों की पहचान की जा रही है. फिलहाल प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ बस में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अभी दुर्घटना का कारण पूरी तरह से नहीं पता चल पाया है इसकी जांच चल रही है.
मुख्यमंत्री ने घटना पर व्यक्त किया दुख
घटना को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल सिंह ने दुख व्यक्त किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ है. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें. ॐ शांति.
यह भी पढ़ें- Census of India: कब होगी देश में जनगणना, कितने पूछे जाएंगे सवाल, Explainer में जानिये पूरी डिटेल
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram