Home Latest Rajasthan: जयपुर के नाहरगढ़ में बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन की मौत, छह गंभीर, चालक गिरफ्तार

Rajasthan: जयपुर के नाहरगढ़ में बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन की मौत, छह गंभीर, चालक गिरफ्तार

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
accident

जयपुर के भीड़ भरे इलाके में सोमवार रात तेज गति से जा रही कार ने कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जयपुर के भीड़ भरे इलाके में सोमवार रात तेज गति से जा रही कार ने कई पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार को नशे में धुत एक फैक्ट्री मालिक चला रहा था. ये घटना सोमवार रात को हुई. बेकाबू कार नाहरगढ़ थाना इलाके की संकरी गलियों में लगभग सात किलोमीटर तक दौड़ती रही. इस दौरान इस गाड़ी ने कई लोगों को रौंद दिया और खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी. हालांकि बाद में गाड़ी को रोककर ड्राइवर को पकड़ लिया गया.

घटना के समय नशे में था कार चालक

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने कहा कि कार को शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला उस्मान खान चला रहा था और घटना के समय नशे में था. शेखावत ने कहा कि उसका कार पर नियंत्रण नहीं रहा और वाहन ने नाहरगढ़ थाने के पास लगभग 500 मीटर तक जो भी सामने आया, उसको टक्कर मार दी.

पुलिस ने बताया कि कार चालक नशे में इतना धुत था कि उसने पहले संतोषी माता मंदिर के पास एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मारी और फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचल दिया. चालक ने रास्ते में कई लोगों और वाहनों को भी टक्कर मार दी. कार थाने के बाहर खड़े वाहनों से भी टकराई. पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार को तब रोका जब वह दुर्घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक संकरी गली में फंस गई. कार चालक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया.

हादसे में घायल हुए लोगों में वीरेंद्र सिंह , ममता कंवर, मोनेश सोनी, मोहम्मद जलालुद्दीन, दीपिका सैनी , विजय नारायण, जेबुन्निशा, अंशिका और अवधेश पारीक शामिल हैं. सभी को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ममता कंवर और अवधेश पारीक को मृत घोषित कर दिया. जबकि मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान वीरेंद्र सिंह की भी मौत हो गई. कई घायलों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि उस्मान खान का विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में लोहे की बेड बनाने वाली फैक्ट्री है. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के समय वह काफी नशे में था.

आक्रोशित लोगों ने सड़क पर उतरकर बंद कराईं दुकानें

मृतका ममता कंवर के पिता ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद इलाके में रोष फैल गया और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाहरगढ़ रोड और आसपास के इलाकों में चार थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है. उधर, हादसे के बाद लोगों में रोष फैल गया. सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और दुकानों को बंद कराया.

ये भी पढ़ेंः Muskan Rastogi: प्रेग्नेंट है जेल में कैद मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00