Home Latest राजस्थान में BJP के लिए अग्निपरीक्षा, क्या उपचुनाव में लहरायेगी अपना परचम या हार का चखना पड़ जाएगा स्वाद

राजस्थान में BJP के लिए अग्निपरीक्षा, क्या उपचुनाव में लहरायेगी अपना परचम या हार का चखना पड़ जाएगा स्वाद

by Rashmi Rani
0 comment
राजस्थान में BJP के लिए अग्निपरीक्षा, क्या उपचुनाव में लहरायेगी अपना परचम या हार का चखना पड़ जाएगा स्वाद

Rajasthan Elections : आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव BJP के लिए एक परिक्षा है क्योंकि सत्ता में आने के एक महीने बाद BJP करणपुर विधानसभा सीट हार गई.

Rajasthan Elections : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यकाल को अगले महीने एक साल हो जाएंगे. साल 2023 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद BJP ने पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को सीएम बनाया था. ऐसे में अब आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव BJP के लिए एक परिक्षा है क्योंकि सत्ता में आने के एक महीने बाद BJP करणपुर विधानसभा सीट हार गई. लोकसभा चुनाव में भी 25 लोकसभा सीटों में से 11 सीटें BJP हार गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे हैं.

भजनलाल शर्मा को लेकर क्यों उठ रहे सवाल

भजनलाल शर्मा को लेकर सवाल उठने लगे कि पार्टी आलाकमान ने वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना जैसे प्रमुख नेताओं के मुकाबले उन्हें चुना था. हालांकि सीएम ने दावा किया कि BJP सरकार ने सत्ता में आने के 10 महीने के भीतर अपने 50 प्रतिशत चुनावी वादे पूरे कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लूट और झूठ की पार्टी है. उसने अपना कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया, जबकि हमने चुनावी घोषणापत्र में किए गए 50 प्रतिशत वादे सिर्फ 10 महीने में पूरे कर दिए हैं.

राजस्थान सरकार के बड़े फैसले

सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की और 200 से अधिक आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) और यमुना जल समझौते के संबंध में ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं.

BJP अध्यक्ष ने किया बड़ा दावा

राजस्थान BJP अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दूसरी तरफ दावा किया कि उपचुनाव में BJP सभी सात सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि BJP की जीत सरकार को और मजबूत करेगी. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ेगा. मदन राठौड़ ने कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिद्धांतों और नीतियों पर भरोसा कर रहे हैं.

23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे

बता दें कि 13 नवंबर का राजस्थान में उपचुनाव होने जा रहा है. राज्य में जिन सात सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चोरासी, सलूम्बर और रामगढ़ शामिल हैं. इनमें से चार पर कांग्रेस का कब्जा है, जबकि BJP, भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के पास एक-एक सीट है. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 200 मीटर गहरी खाई में गिरी 40 यात्रियों से भरी बस, 36 लोगों की मौत; कई घायल

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00