13 February 2024
गोवा से उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए एक स्पेशल ट्रेन ‘आस्था’ को आज रवाना किया गया। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रेन के जरिए करीब 2 हजार तीर्थयात्री रामलला के दर्शन करेंगे।
उत्तर गोवा जिले में थिविम रेलवे स्टेशन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावड़े और कई विधायक मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम ने कहा कि हम प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ 15 फरवरी को अयोध्या जाएंगे। गोवा की जनता इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आभारी है।
श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। और रामलला के दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो इसके लिए इंडियन रेलवे ने देश के कई हिस्सों से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी।