Tamil Nadu News: तमिलनाडु बिजली बोर्ड या TNEB ने चेन्नई के अन्ना नगर डिवीजन में वायरमैन को वोल्टेज डिटेक्टर बांटे. इस उपकरण का इस्तेमाल हाथों या सिर पर पहन कर किया जा सकता है.
19 May, 2024
Tamil Nadu News: तमिलनाडु बिजली बोर्ड या TNEB ने चेन्नई के अन्ना अगर डिवीजन में वायरमैन को वोल्टेज डिटेक्टर बांटे गए हैं. इसका इस्तेमाल वायरमैन हाथों या फिर सिर पर पहन कर सकते हैं. दर्सअसल, चेतावनी देने वाले ये उपकरण बिजली के संभों पर काम करने वालों की सुरक्षा और हादसों की आशंका कम करने के लिए है.
Tamil Nadu News: उपकरण बिजली के हादसों से बचने में करेगा मदद
TNEB एग्जेक्यूटिव इंजीनियर अनबरसु का कहना है कि आज हमने सुरक्षा उपकरण के रूप में वोल्टेज डिटेक्टर बांटे हैं. ये लाइव इलेक्ट्रिसिटी कंडक्टर का पता लगाएगा. कभी-कभी हमारे कर्मचारी लाइव बिजली की वजह से हादसे का शिकार हो जाते हैं. ये उपकरण उन हादसों से बचने में मदद करेगा. इस उपकरण को हाथों या सिर पर पहना जा सकता है. लाइव इलेक्ट्रिसिटी होने पर ये चेतावनी देता है और इससे समय रहते हादसा रोका जा सकता है.
Tamil Nadu News: कर्मचारी बिजली के हादसे से हो जाते थे शिकार
TNEB वायरमैन रामू का कहना है, उम्मीद है कि ये उपकरण हमारे लिए काम का साबित होगा. पहले हमें लाइव बिजली की जानकारी के बिना खंभों पर काम करना पड़ता था. उम्मीद करता हूं कि इससे ठीक तरीके से सुरक्षा हो पाएगी. साथ ही कहना चाहता हूं कि ये एक अच्छी पहल है. इससे सभी को फायदा होगा और जानमाल का नुकसान रोका जा सकेगा. हम इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं. इसके अलावा शुरुआती दौर में 98 कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं. वहीं TNEB अधिकारियों ने बताया कि इन्हें पूरे राज्य में बांटा जाएगा.
यह भी पढ़ें : Bihar Election 2024: पूर्वी चंपारण क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं से त्रस्त हुई जनता, पड़ेगा मतदान पर असर?