11 Feb 2024
कोलकाता के एलन पार्क में एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अपनी नई किताब ‘द वाटरशेड ईयर-व्हिच वे विल इंडिया गो?’ पर बातचीत की। इस दौरान पी चिदंबरम ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश डर की चपेट में है।
कांग्रेस नेता चिदंबरम ने कहा कि पिछले एक साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन मुझे देश में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिला जो डर से मुक्त हो। पिछले 18 महीने में मैं जहां भी गया। जिससे भी मैंने बात की। मैंने उनकी सोच में डर को पाया है। भय लोगों के पूरे अस्तित्व पर हावी है।
‘डर में जी रहे लोग’
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पी चिदंबरम ने कहा कि मुझे एक भी ऐसा आदमी दिखा दीजिए जो यह कह सके कि मेरा दिमाग डर से मुक्त है। मैं कुछ भी कह सकता हूं,मैं कुछ भी लिख सकता हूं, मैं ऐसा कुछ भी कर सकता हूं, जिससे कानून का उल्लंघन न होता हो। भारत में डर हावी है और यह लोकतंत्र के अपोजिट है। जहां विचार भय के बिना है, वही लोकतंत्र है।