25 Feb 2024
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में पिछले कई दिनों से हिंसा जारी है। इसी बीच आज टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त क्षेत्र का दौरा करेगा। यहां पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल उन ग्रामीणों से बात करेगा जो टीएमसी के स्थानीय नेताओं के कथित अत्याचारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बारे में पार्टी के एक नेता ने कहा कि राज्य के सिंचाई मंत्री पार्थ भौमिक के नेतृत्व में नेताओं का ये चौथा संदेशखालि दौरा है।
हिंसा के आरोप में एक गिरफ्तार
इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने ये भी बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार स्थानीय टीएमसी नेता शिवप्रसाद हाजरा की पोल्ट्री फर्मों को जलाने के मामले में एक आईएसएफ नेता आयशा बीबी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने वहां तोड़फोड़ में कथित संलिप्तता के लिए कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया है।
संदेशखालि में स्थिति नंदीग्राम की तरह- सुवेंदु अधिकारी
इस बीच बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने संदेशखालि की स्थिति की तुलना नंदीग्राम से की और कहा कि संदेशखालि में स्थिति नंदीग्राम की तरह है। लोगों ने क्षेत्र में जमीन हड़पने, वोट लूटने, यौन उत्पीड़न और लोकतंत्र की हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि संदेशखालि के कुछ हिस्सों में धारा 144 अभी भी लागू है। शेख शाहजहां और उसके भाई सिराजुद्दीन शेख सहित स्थानीय टीएमसी नेताओं द्वारा कथित तौर पर जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन उत्पीड़न को लेकर विरोध प्रदर्शनों से इस क्षेत्र में तनाव का माहौल है ।