Delhi: पैसे को पाने के लिए पिता ने अपने बेटे की झूठी दुर्घटना की कहानी गढ़ी और समाज को शक न हो, इसलिए बाकायदा बेटे की तेरहवीं तक कर डाली.
Delhi: बीमा क्लेम पाने के लिए लोग अक्सर छोटे-मोटे झूठ का सहारा लेते हैं, लेकिन दिल्ली में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक पिता-पुत्र ने बीमा की मोटी रकम हड़पने के लिए फर्जी मौत की साजिश रच दी. जब इस साजिश का पर्दाफाश हुआ तो हर कोई हैरान रह गया.
कहां का है पूरा मामला?
मामला दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का है. यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने बेटे गगन के नाम पर कुछ दिन पहले एक करोड़ रुपये की बीमा पॉलिसी खरीदी थी, जिसमें दुर्घटना में मौत होने पर पूरी बीमा राशि मिलनी थी. इस पैसे को पाने के लिए पिता ने अपने बेटे की झूठी दुर्घटना की कहानी गढ़ी और समाज को शक न हो, इसलिए बाकायदा बेटे की तेरहवीं तक कर डाली. इसके बाद उन्होंने बीमा कंपनी से क्लेम के लिए आवेदन भी दे दिया.
पुलिस जांच में खुली साजिश की परतें
पुलिस के मुताबिक, नजफगढ़ थाने में एक व्यक्ति ने आकर सूचना दी कि उसकी बाइक से 5 मार्च को एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. उसने बताया कि डर की वजह से वह मौके से भाग गया था. पुलिस ने जब जांच की तो उस स्थान पर किसी भी तरह का एक्सीडेंट होने के सबूत नहीं मिले.
एक्सीडेंट की झूठी कहानी के बाद कर दी बेटे की तेरहवीं
इसके बाद पुलिस ने मृतक के पिता से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि 5 मार्च को उनके बेटे का नजफगढ़ में एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं, उन्होंने दावा किया कि बेटे का अंतिम संस्कार गढ़ गंगा में कर दिया गया और उसकी तेरहवीं भी कर दी.
पुलिस को पिता की कहानी में कई झोल नजर आए. जब गहराई से जांच की गई, तो पता चला कि गगन की मौत की पूरी कहानी फर्जी थी. पुलिस ने छानबीन के बाद पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें..ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 11 डिब्बे पटरी से उतरे, हेल्प लाइन नंबर जारी