Narendra Modi : गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन (Gujarat Vadnagar Railway Station) पर आने वाले बहुत से लोग मानते हैं कि चाय बेचने से लेकर दुनिया के सबसे असरदार लोगों में शामिल हो चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सफर उनके लिए प्रेरणा बन गया है.
04 May, 2024
Narendra Modi: गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन (Gujarat Vadnagar Railway Station) पर मौजूद चाय की इस छोटी सी दुकान पर नरेन्द्र मोदी बचपन में चाय बेचते थे. अब ये फेमस टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot) बन चुका है, जो देश-दुनिया में मौजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फैन्स को खूब आकर्षित करता है. स्टॉल पर आने वाले लोग देश के विकास के लिए PM मोदी की काफी तारीफ करते हैं.
Narendra Modi : मोदी का पुराना टी स्टॉल बन गया है टूरिस्ट स्पॉट (Tourist Spot)
PM के होम टाउन में पर्यटन (Tourist) को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म मिनिस्ट्री ने चाय की दुकान और वडनगर रेलवे स्टेशन को रेनोवेट किया है. यहां पर आने वाले पर्यटकों का ऐसा मामना है उसमें से एक उदिता गोयल का कहना है कि यहां पर मोदी का ये है टी स्टॉल है, जहां पर मोदी चाय बेचते थे. हमें बड़ी उत्सुकता थी की हम सब भी देखे वो कि कैसे यहां पे चाय बेचा करते थे और आज कहां से कहां पहुंच गए हैं. बस इसलिए हम ये देखने के लिए आएं हैं.
Narendra Modi : देश विदेश में नजर आता है मोदी का काम
दूसरे यात्री का कहना है कि उनका चाय का खोखा (Tea Stall) देखने मन था. ऐसी तमन्ना थी इसलिए स्टेशन पर आए सुबह से यहां पर देख रहे हैं. इसके साथ हम गुजरात में घूमे उससे ऐसा प्रतीत होता है वाकई बाहर विदेशों में मोदी का नाम है और वो कार्य गुजरात में नजर भी आता है.
यह भी पढ़ें :- Chandigarh News: CM भगवंत मान के घर के बाहर नहीं खुलेगी रोड, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक