Unnao Road Accident: उन्नाव में बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस और टैंकर में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई.
10 July, 2024
Unnao Road Accident: उन्नाव में बुधवार की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर जोजीकोट के पास डबल डेकर बस और दूध के टैंकर की आपस में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं, 14 पुरुष और 1 बच्चा शामिल है. वहीं, 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बांगरमऊ इलाके के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
कैसे हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि डबल डेकर बस दूध के टैंकर को ओवरटेक कर रही थी. इसी दौरान बस बेकाबू हो गई और टैंकर को टक्कर मारते हुई पलट गई. बिहार के सीवान से बस दिल्ली जा रही थी.
सरकार ने मुआवजे का किया एलान
सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने का एलान किया है.
CM योगी ने घटना पर जताया दुख
उन्नाव में हुई सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.