Ayodhya News: अयोध्या में नवनिर्मित राम पथ के कई हिस्सों में सड़क धंसने और जलभराव होने के बाद योगी सरकार ने कार्रवाई करते हुए 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
29 June, 2024
Ayodhya News: मानसून के आने के साथ ही रामनगरी अयोध्या से डराने वाली खबरें सामने आ रही हैं. बारिश के बाद अयोध्या में सैकड़ों गलियां-सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. रास्ते में घुटने तक पानी भरा है, जबकि कुछ जगहों पर तो घरों में बारिश का पानी चला गया है. आलम यह है कि लोग अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेने के लिए मजबूर हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में नवनिर्मित राम पथ के कई हिस्सों में सड़क धंसने और जलभराव की घटना होने के बाद अब कड़ा एक्शन लिया है. योगी सरकार ने नागरिक एजेंसियों के 6 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.
PWD के 3 अधिकारी सस्पेंड
यहां पर बता दें कि 23 जून और 25 जून को हुई बारिश के बाद राम पथ के किनारे लगभग 15 गलियों और सड़कों पर पानी भर गया था. 14 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित राम पथ के हिस्से भी एक दर्जन से अधिक स्थानों पर टूट गए. योगी सरकार ने मामले में कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी ध्रुव अग्रवाल (Executive Engineer), प्रभात पांडेय (Junior Engineer) और अनुज देशवाल (Assistant Engineer) को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है.
जल निगम के 3 अधिकारी भी सस्पेंड
वहीं, PWD के अधिकारियों के साथ-साथ जल निगम के अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. राज्य की योगी सरकार ने जल निगम के अधिशाषी अभियंता आनंद कुमार दुबे, सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार यादव और कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद शाहिद पर निलंबन की कार्रवाई की है.
BIPL को जारी हुआ नोटिस
राज्य सरकार ने इस मामले के संबंध में अहमदाबाद स्थित ठेकेदार कंपनी भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड को भी नोटिस जारी किया है. पीडब्ल्यूडी के कार्यालय आदेश में कहा गया है कि निर्माण के कुछ समय बाद ही राम पथ का ऊपरी सतह क्षतिग्रस्त हो गया था, जो उत्तर प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत किए गए कार्य में ढिलाई को दर्शाता है.
मामले में जांच जारी
लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा कि मामले में जांच चल रही है. कार्य में लापरवाही बरतने वाले सभी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा.