UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक तेज रफ्तार कार ने टेंपू को टक्कर मार दी, जिसके बाद नवविवाहित समेत 7 लोगों की जान चली गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
16 November, 2024
UP News : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भयंकर हादसे की दुर्घटना की खबर सामने आई है. यहां पर कार और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई और इस घटना में दूल्हा-दुल्हन समेत 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब शादी के बाद दुल्हन को लेकर बारात अपने घर की ओर वापस लौट रही थी. यह हादसा बिजनौर जिले के देहरादून-नैनीताल हाइवे पर धामपुर थाने के निकट शुक्रवार की रात दो बजे टेंपो से आगे निकलने के चक्कर में पीछे से आर रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर लगने के बाद टेंपू हवा में उछला
मामले पर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि देहरादून-नैनीताल हाइवे पर धामपुर थाने के निकट शुक्रवार देर रात करीब दो बजे कार ने टेंपो से आगे निकलने के चक्कर में टक्कर मार दी और टेंपो काफी ऊंचा उछलकर बिजली के खंभे से टकरा गया. उन्होंने आगे कहा कि कार की टक्कर लगने से टेंपू में सवार 4 पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्ची समेत एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टेंपो के ड्राइवर अजब सिंह को अस्पताल में ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.
हादसे ने खुशी को मातम में बदला
दुर्घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि धामपुर के तीवडी गांव के 25 साल के विसाल और 22 साल की खुशी झारखंड में अपनी शादी के बाद परिवार के साथ घर लौट रहे तभी यह भयंकर हादसा हो गया और इसने नवविवाहित जोड़े की जान ले ली. दूल्हा-दुल्हन के अलावा 65 साल के पिता खुर्शीद, खुर्शीद के 45 साल के साढू मुमताज, मुमताज की 32 साल की पत्नी रुबी और 10 साल की बेटी बुशरा शामिल है. इस भयंकर हादसे में एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया.
यह भी पढ़ें- धुंध की चपेट में दिल्ली, ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा AQI; सरकार ने लगाया प्राइवेट गाड़ियों पर बैन