CM Yogi Interview Viral : योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह ऐसे मतभेदों के बारे में अटकलें लगाने वालों का मुंह बंद नहीं कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि वह दिल से योगी हैं.
CM Yogi Interview Viral : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कहा कि राजनीति उनके लिए पूर्णकालिक पेशा नहीं है और वह दिल से योगी हैं. हालांकि, उन्होंने इस बात का जवाब नहीं दिया कि वह आने वाले समय में देश के प्रधानमंत्री होंगे या नहीं. उन्होंने समाचार एजेंसी PTI को दिए साक्षात्कार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय नेताओं मतभेदों की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह पार्टी की वजह से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हैं. योगी आदित्यनाथ ने पूछा कि क्या मैं पार्टी के केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद रखकर कुर्सी पर बना रह सकता हूं?
मेरा कार्य UP की सेवा करना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह ऐसे मतभेदों के बारे में अटकलें लगाने वालों का मुंह बंद नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तरफ से उन्हें दिए जा रहे समर्थन के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि हिंदुत्व संगठन ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन करता है जो भारत के प्रति प्रतिबद्ध है और जो लोग सही रास्ते नहीं है उसको प्रेरित करने का काम करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिक भूमिका उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा करना है और वह उस पर अपना फोकस करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि यूपी का मुख्यमंत्री हूं और पार्टी ने मुझे राज्य के लोगों की सेवा करन के लिए जिम्मेदारी सौंपी है.
राजनीति मुट्ठी भर लोगों तक सीमित
धर्म और राजनीति के बीच के संबंध पर अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि हम धर्म को सीमित क्षेत्र तक सीमित कर देते हैं और राजनीति को मुट्ठी भर लोगों तक सीमित कर देते हैं. यही से समस्या उत्पन्न होती है. अगर राजनीति स्वार्थ से प्रेरित है तो यह समस्याएं पैदा करेगी. लेकिन अगर यह व्यापक हित के लिए है तो यह समाधान प्रदान करेगी. हमें समस्या का हिस्सा बनने या समाधान के बीच चयन करना होगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि धर्म भी हमें यही सिखाता है जब धर्म स्वार्थ के लिए अपनाया जाता है तो यह नई चुनौतियां पैदा करता है.
यह भी पढ़ें- महिला से दुष्कर्म मामले में 7 साल बाद पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा