उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों की जान चली गई. हत्याकांड के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में वर्चस्व की लड़ाई में तीन लोगों की जान चली गई. हत्याकांड के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह दबिुश दे रही है. फतेहपुर के हथगांव थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई में वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच तबाड़तोड़ गोलियां चलीं. इसमें मौके पर ही तीन लोगों की जान चली गई.
फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में वर्चस्व की लड़ाई में वर्तमान और पूर्व प्रधान के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. इसमें प्रधान पक्ष से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से जनपद में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि रास्ते से निकलने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग की गई.
प्रधान के परिवार को घेरकर की गई ताबड़तोड़ फायरिंग
पुलिस जांच में जुटी है. बताया जाता है कि प्रधान के परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. मृतकों की पहचान पप्पू , पिंकू और अभय प्रताप सिंह के रूप में हुई है. इस दिल दहला देने वाली वारदात से गांव में तनाव का माहौल है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार,ट्रैक्टर और बाइक को रास्ता न देने को लेकर कहासुनी हुई थी,जो कुछ ही मिनटों में खूनी संघर्ष में बदल गई. आरोप है कि हमलावरों ने परिवार को घेरकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई. वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया.
पूरे गांव में छाया मातम, कई घरों में नहीं जले चूल्हे
हत्याकांड के बाद सभी अपने-अपने घरों में दुबक गए. पुलिस के पहुंचने के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले.इस मामले में कोई ग्रामीण कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. इस घटना पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है. वारदात के बाद पूरे गांव में मातम छाया है. कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले.
बताया जाता है कि दोनों पक्षों में रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था. एक पक्ष ट्रैक्टर और बाइक के लिए रास्ता न देने की जिद पर अड़ा था. जबकि दूसरा पक्ष ट्रैक्टर और बाइक ले जाने के लिए अड़ा था. इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, फिर दोनों पक्षों की ओर से गोलियां तड़तड़ाने लगीं. जिसमें प्रधान पक्ष से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: जयपुर के नाहरगढ़ में बेकाबू कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन की मौत, छह गंभीर, चालक गिरफ्तार