Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट ने सीलबंद इलाके के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) सर्वे पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति को नोटिस भेजा
Gyanvapi Case: उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद समिति से उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें हिंदू पक्ष ने मस्जिद के सीलबंद इलाके का एएसआई(ASI) सर्वेक्षण कराने के लिए याचिका दायर की है, जहां मई, 2022 में कथित तौर पर एक “शिवलिंग” पाया गया था.
Gyanvapi Case: दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की पीठ ने हिंदू पक्ष की याचिका पर अंजुमन इंतजामिया मस्जिद की प्रबंध समिति को नोटिस जारी किया और दो हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.
Gyanvapi Case: वजुखाना में मिली संरचना
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर का कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वेक्षण के दौरान, 16 मई, 2022 को वजुखाना में मिली एक संरचना को हिंदू पक्ष ने “शिवलिंग”, जबकि मुस्लिम पक्ष ने “फव्वारा” बताया था.
Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष के वकील ने आवेदन दायर किया
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन के साथ वरिष्ठ वकील श्याम दीवान ने कहा है कि उन्होंने सभी मुकदमों को वाराणसी जिला अदालत से इलाहाबाद हाई कोर्ट ले जाने के लिए आवेदन दायर किया है.
Gyanvapi Case: मस्जिद पक्ष के वकील ने स्वीकार्यता पर सवाल उठाया
मस्जिद प्रबंधन समिति की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील हुजेफा अहमदी ने दलील दी कि मस्जिद समिति की तरफ से दायर अपील में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991
के तहत वर्जित मुकदमों की स्वीकार्यता पर सवाल उठाया गया है, जिस पर तत्काल सुनवाई होनी चाहिए.
Gyanvapi Case: 17 दिसंबर को अगली सुनवाई
दोनों पक्षों को सुनने के बाद पीठ ने सभी मामलों की सुनवाई एक साथ 17 दिसंबर को करने पर सहमति जताई.