Hathras Road Accident: टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. साथ ही मैजिक गाड़ी में सवार छह लोगों की मौत हो गई.
Hathras Road Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस से बेहद दर्दनाक जानकारी सामने आ रही है. मंगलवार को हाथरस में मथुरा-बरेली हाइवे पर मैजिक और डंपर की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. साथ ही मैजिक गाड़ी में सवार सात लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि 13 से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया है.
मैजिक में कम से कम 15 लोग थे सवार
यह पूरी घटना हाथरस में मथुरा-बरेली हाइवे पर जैतपुर गांव की है. जानकारी के मुताबिक टाटा मैजिक में उस समय कम से कम 15 लोग सवार थे. सभी हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया की ओर जा रहे थे. इसी बीच कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के जैतपुर गांव में डग्गामार टाटा मैजिक और डंपर की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई.
इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. इसमें बच्चे भी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया. सड़क दुर्घटना के बाद हाथरस के पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, हाथरस के जिलाधिकारी राहुल पांडेय के साथ थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी ली. मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों को बुलाया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है…
यह भी पढ़ें: गलियारों में गूंजती चीखें, सामूहिक फांसी और महिलाओं के साथ दुष्कर्म; सीरिया का कत्लखाना था सैदनाया जेल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
सिकंदराराऊ के सर्किल ऑफिसर श्यामवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना में तीन बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया गया. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने X हैंडल पर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि हाथरस जनपद में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से पूरा करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: थर-थर कांपेंगे भारत के दुश्मन! ब्रह्मोस मिसाइल लैस INS तुशील नौसेना में हुआ शामिल, जानें खूबियां
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram