UP Bypoll Election 2024 : उत्तर प्रदेश में कई सालों बाद BSP चुनाव लड़ने जा रही है, ऐसे में भाजपा और सपा के बीच सीधा मुकाबला रहता था लेकिन अब दोनों पार्टियों की परेशानी बढ़ गई है.
02 November, 2024
UP Bypoll Election 2024 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘बंटेंगे तो कंटेंगे’ और समाजवादी पार्टी के ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ नारे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नारा यह होना चाहिए कि बसपा से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे. अब समय आ गया है कि जनता को इनके छलावे की राजनीति और धोखे में नहीं आना चाहिए. साथ ही इस बार वोट BSP को जाना चाहिए.
मायावती ने की BSP को जीताने की अपील
मायावती ने कहा कि यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा में होने वाले चुनाव के लिए मैं BSP को जीताने की अपील करती हूं. उन्होंने आगे कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और झारखंड में भी अकेली चुनाव लड़ रही है. मायावती ने बताया कि दोनों राज्यों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने चुनावी घोषणाओं को लागू नहीं कर पाई है और अपनी तरफ से किए वादों को भी पूरा नहीं कर पाई. वहीं, कर्नाटक और हिमाचल कांग्रेस अपनी घोषणा को पूरी नहीं कर पाई है, ऐसे में इन दोनों पार्टियों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
सावंत की आपत्तिजनक टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया
इसके अलावा मायावती ने अरविंद सावंत की तरफ से महिला पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कहा कि सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. बता दें कि BSP बीते कुछ सालों से यूपी में उपचुनाव नहीं लड़ रही है जिसकी वजह से भाजपा और सपा के बीच में सीधा मुकाबला देखने को मिलता है, ऐसे में इस बार उपचुनाव में बसपा के मैदान में कूदने से दोनों पार्टियों की जमीन सरक गई है. इसी बीच मायावती ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक समय सपा सरकार गुंडे मवाली से चलती थी, लेकिन एक बार फिर पार्टी गुंडों से कह रही है कि अगर साथ में चुनाव नहीं लड़े तो सरकार नहीं बन पाएंगे.
यह भी पढ़ें- Middle-East में फिर बढ़ा तनाव, US ने अपने दोस्त के लिए भेजे धांसू हथियार; अब मचेगी तबाही!