Allahabad High Court News: कोर्ट ने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा से जुड़ी याचिकाओं को रद्द कर दिया है.
29 July, 2024
Allahabad High Court News: गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. कोर्ट ने अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा से जुड़ी याचिकाओं को रद्द कर दिया है. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई की. न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने फैसला सुनाते हुए कहा कि अफजाल अंसारी पर लगे गैंगेस्टर के मामले में चार साल की सजा को रद्द किया जाता है.
अफजाल अंसारी बने रहेंगे सांसद
माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी की सांसदी पर लटकी तलवार अब हट गई है. अफजाल अंसारी सांसद बने रहेंगे. दूसरी तरफ राज्य सरकार और कृष्णानंद राय के वकीलों ने कहा इस फैसले के खिलाफ सुप्रिम कोर्ट जाएंगे. बता दें कि गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद हत्याकांड के बाद लगे हुए गैंगस्टर मामले में अफजाल अंसारी को चार साल की सजा सुनाई थी. इस फैसले को अफजाल अंसारी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी.
हाई कोर्ट ने अपील को कर दिया था खारिज
वहीं, इससे पहले हाई कोर्ट ने अफजाल अंसारी की अपील को खारिज कर दिया था. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अफजाल अंसारी ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीतकर गाजीपुर के सांसद बने. इलाहाबाद हाई कोर्ट ने इस मामले में अफजाल अंसारी की याचिका का मंजूर करते हुए गैंगेस्टर कोर्ट द्वारा लगाए गए चार साल की सजा को रद्द कर दिया है.