Noida News: इस बीच दिल्ली से सटे नोएडा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नशे के सौदागर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे पुलिस भी चकरा गई.
Noida News: दुनियाभर में गांजे का नशा करने वालों की संख्या हर साल बढ़ रही है. खासतौर पर युवा इसकी जद में जकड़ते ही जा रहे हैं. इसका कारोबार करने वाले भी लोगों के नशे का फायदा उठाकर खुद को मालामाल करते जा रहे हैं.
इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. नशे के सौदागर ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे आम लोग तो छोड़िए पुलिस भी चकरा गई.
गांजे की खेती जमीन पर नहीं हो रही थी, बल्कि ऐसी जगह हो रही थी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. क्या है पूरा मामला आपको विस्तार बताते हैं.
किराए के फ्लैट में हो रही थी खेती
पहले आपको बता दें कि गांजा होता क्या है. दरअसल, दुनियाभर में कई किस्म के नशे किए जाते हैं. इसमें से एक है गांजा, जिसका भारत में बड़े पैमाने पर सेवन किया जाता है.
गांजे का नशा सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि भारत सरकार ने साल 1985 में ही गांजे के सेवन और बिक्री पर बैन लगा दिया था.
लेकिन नशा करने वाले और इसका कारोबार करने वालों को रोकना आसान नहीं है. गांजे को मैरुआना, वीड, स्टफ, पॉट और ग्रास नामों से भी जाना जाता है. अब आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.
दरअसल, नोएडा से सटे ग्रेटर नोएडा में इन दिनों के सेवन और बिक्री में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे आम लोग ही नहीं पुलिस भी परेशान थी.
मामले की छानबीन की गई, तो पता चला कि गांजे की खेती तो हो रही है, लेकिन किसी जमीन पर नहीं. खेती हो रही है किसी सोसाइटी के किराए के फ्लैट में.
2.070 किलो गांजा बरामद
लोकल इंटेलिजेंस से मामले की जानकारी मिलते ही बीटा-2 कोतवाली, इकोटेक-1 कोतवाली पुलिस एक्टिव हो गई. नारकोटिक्स की टीम को भी इनफॉर्म कर दिया गया. इसके बाद ऑपरेशन प्रहार के तहत अभियान शुरू किया गया.
पहले पुलिस ने आरोपी को P-3 गोलचक्कर के पास गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ आरोपी ने कबूल किया कि वह गांजे की खेती करके बेचता है.
पूछताछ में आरोपी ने कुछ ऐसा बताया कि पुलिस भी हैरान हो गई. आरोपी के निशानदेही पर पुलिस उस जगह पहुंची, जहां पर गांजे की खेती की जा रही थी. यह कोई खाली प्लॉट या जमीन का टुकड़ा नहीं था.
यह था एक फ्लैट, वह भी किराये का. दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुई, तो देखा कि फ्लैट में 80 गमले रखे गए थे. गमलों में उन्नत किस्म के कैनाबिस पौधों से गांजे की खेती की जा रही थी.
मौके से पुलिस को 2.070 किलो गांजा, 163.4 ग्राम कैनाबिस, भारी मात्रा में रसायन और खेती में प्रयुक्त होने वाला खाद बरामद किया गया. पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर के X हैंडल पर इस मामले की पुष्टि कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Onion: प्याज की कीमतों ने लोगों को रुलाया, बाजारों में होने लगी किल्लत! जानें क्या करेगी सरकार
आरोपी ने फ्लैट में रखे थे 80 गमले
अब आपको बताते हैं कि कैसे गांजे की खेती हो रही थी. दरअसल, आरोपी ने फ्लैट में 80 गमले रखे थे. आरोपी ने गांजे की खेती सीखने के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया का सहारा लिया.
इसके बाद विदेशी वेबसाइट के जरिए बीज मंगाए. बीजों को सभी गमलों में लगाकर फ्लैट में एयर कंडीशनर इंस्टाल कराया. फुल स्पेक्ट्रम प्लांट ग्रोइंग लाइट की मदद से पौधों को बड़ा होने दिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि बीज, खाद, रसायन, कीटनाशक, बिजली समेत कई अन्य जरूरी चीजों को जोड़कर एक पौधे पर कुल पांच से सात हजार रुपये का खर्च आता है.
इसके बाद आरोपी को 30 से 40 ग्राम ओजी मिलता था. इसकी बाजार में कीमत है 60 से 80 हजार रुपये. यही नहीं, आरोपी डार्क वेब के जरिए अपने ग्राहकों तक इसकी सप्लाई करता था.
इस पूरी प्रक्रिया में 100 दिन लग जाते हैं. अब तक इसमें 20 पौधे बेचकर आरोपी ने करीब 12 लाख की कमाई कर ली. नए पौधों से उसे करीब 48 लाख रुपये मिलने वाले थे. हालांकि, इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: एक भैंसे की कितनी हो सकती है कीमत? 23 करोड़ का ‘अनमोल’ है सबसे महंगा, जानें क्या है पूरा माजरा
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram