UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक छाया हुआ है. डेढ़ महीने के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को अब तक अपना निशाना बना चुके हैं.
28 August, 2024
UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का आतंक कायम है. भेड़ियों ने डेढ़ महीने के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों को अब तक अपना निशाना बनाया है, इनमें बच्चे भी शामिल हैं. भेड़ियों के हमलों का शिकार हुए लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है. खौफ का आलम यह है कि गांव वाले अपना काम धंधा और अन्य जरूरी काम छोड़कर दिन-रात पहरा दे रहे हैं, जिससे वे और उनका परिवार सुरक्षित रह सके. गांव वालों के साथ-साथ क्षेत्र के विधायक भी चौकीदारी कर रहे हैं.
7 लोगों की मौत
इस बीच बहराइच में भेड़ियों के हमले में 7 लोगों के मारे जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि हम लोग उसे ट्रेस कर रहे हैं और उम्मीद है कि जल्द ही भेड़ियों को पकड़ लिया जाएगा. हम ड्रोन से निगरानी कर रहे हैं और लोगों से आग्रह है कि खुले में ना सोएं और अपने बच्चों का ख्याल रखें.
यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut के बयान पर भड़कीं Supriya Shrinate, कहा- कान पकड़कर किसानों से मांगनी चाहिए माफी