Home RegionalUttar Pradesh UP Election Result: 5 दिन 15 रैलियां, कटेहरी में संभाला मोर्चा; जानें कैसे सीएम योगी ने यूपी में पलटा पासा

UP Election Result: 5 दिन 15 रैलियां, कटेहरी में संभाला मोर्चा; जानें कैसे सीएम योगी ने यूपी में पलटा पासा

by Divyansh Sharma
0 comment
UP Election Result 2024 cm yogi win strategy

UP Election Result 2024: सूबे की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 पर BJP ने और एक सीट पर BJP की सहयोगी पार्टी RLD यानी राष्ट्रीय लोक दल ने जीत ली.

UP Election Result 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में BJP यानी भारतीय जनता पार्टी ने 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में बहुत बड़ी जीत हासिल की.

सूबे की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में 6 पर BJP ने और एक सीट पर BJP की सहयोगी पार्टी RLD यानी राष्ट्रीय लोक दल ने जीत ली. वहीं, BJP ने समाजवादी पार्टी की पिछले चुनाव जीती हुई कुंदरकी और कटेहरी सीट भी जीत ली. इन दोनों सीटों पर BJP की जीत ने नया इतिहास लिखा.

कटेहरी में की दो विशाल रैली

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने BJP और RLD के लिए पांच दिन में 15 चुनावी रैलियां कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूलपुर, मंझवा, खैर और कटेहरी में दो-दो विशाल रैलियां की. इसके अलावा गाजियाबाद में भी उन्होंने एक रैली और एक रोड शो कर कमल को फिर से खिलाने की अपील की थी.

वहीं, कुंदरकी और मीरापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली आयोजित की गई थी. बता दें कि कटेहरी में लगभग तीन दशक से अधिक समय से BJP को जीत नहीं मिल पाई थी, लेकिन इस बार के उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कटेहरी में भी BJP का कमल ने कमाल कर दिखाया.

BJP के प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शोभावती वर्मा को 34 हजार वोटों के अंतर चुनाव हराया. खुद मुख्यमंत्री ने कटेहरी के प्रभारी के रूप में काम किया. कुछ इसी तरह का जादू कुंदरकी में भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: क्या था हरियाणा में RSS का प्लान जो महाराष्ट्र चुनाव में MVA के लिए बना मुसीबत, पढ़ें Inside Story

करहल में घटा हार का अंतर

कुंदरकी सीट पर भी काफी समय से समाजवादी पार्टी का कब्जा था. अब इस सीट पर भी कमल खिल गया है.BJP के प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद रिजवान को 1,44,791 के भारी अंतर से चुनाव में हराया है.

मंझवा, फूलपुर, गाजियाबाद और खैर में भी BJP का दबदबा देखने को मिला. वहीं, मीरापुर में BJP ने RLD के पक्ष में जमकर प्रचार किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्लान का समाजवादी पार्टी के गढ़ यानी करहल में भी देखने को मिला.

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अखिलेश यादव ने यहां 67,504 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस उपचुनाव में यह अंतर घटकर महज 14,725 वोट तक पहुंच गया है.

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को 1,04,304 वोट मिले. वहीं, BJP के अनुजेश यादव ने 89, मिले हैं. वहीं, सीसामऊ में जीत का अंतर सिर्फ 8564 वोटों का ही है, जबकि साल 2022 में इरफान सोलंकी ने बड़े मार्जिन से जीत दर्ज की थी.

सातों सीटों पर जीत और अंतर

• कुंदरकी- रामवीर सिंह ठाकुर- 1,70,371(1,44,791 से जीत)
• गाजियाबाद- संजीव शर्मा- 96,946 (69,351 से जीत)
• फूलपुर- दीपक पटेल- 78,289 (11,305 से जीत)
• मझवां- सुचिस्मिता मौर्या- 77,737 (4,922 से जीत)
• कटेहरी- धर्मराज निषाद- 1,04,091 (34,514 से जीत)
• खैर- सुरेंद्र दिलेर – 100181 (38,393 से जीत)
• मीरापुर- मिथिलेश पाल (RLD)- 84,304 (30,796 से जीत)

यह भी पढ़ें: UP: लोकसभा चुनाव में 33 सीटें पाने वाली BJP ने कैसे किया कमाल? जानें क्या है जीत की वजह

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00