UP Politics: सपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में BJP में अंदरूनी कलह की वजह से सूबे में काम पटरी से उतर रहा है.
18 July, 2024
UP Politics: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासत चरम पर है. एक ओर जहां सूबे में भारतीय जनता पार्टी की अंदरूनी कलह की खबरें खुल कर सामने आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस पूरे मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं. BJP में कलह की खबरों पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में कहा कि यूपी में राज्य सरकार के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. यूपी में मानसून ऑफर चल रहा है. सौ (विधायक अपने साथ) लाने पर सरकार बनाई जा सकती है.
केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात पर तंज
इससे पहले बुधवार को सपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में BJP में अंदरूनी कलह की वजह से सूबे में काम पटरी से उतर रहा है. सत्ता की लड़ाई के कारण जनता परेशान हो गई है. बता दें कि कुछ दिनों से यूपी BJP में अंदरूनी कलह की खबरें सामने आ रही हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच अनबन की जानकारी सामने आ रही है. वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस को लेकर सपा अध्यक्ष ने तंज कसा.
‘BJP में टकराव-भटकाव का दौर हुआ शुरू’
अखिलेश यादव ने गुरुवार को अपने ‘X’ हैंडल पर लिखा, ‘मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ!’ इससे पहले भी अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर हमला बोला है. बुधवार को उन्होंने अपने ‘X’ हैंडल पर लिखे एक पोस्ट में दावा किया कि दिन-प्रतिदिन कमजोर होती BJP में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है. BJP खेमों में बंट गयी है. उन्होंने कहा कि कोई मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वह बैठा दिए जाएंगे. कोई कह रहा है पार्टी का संगठन सरकार से बड़ा है.
‘BJP में खेला जा रहा है कठपुतली का खेल’
अखिलेश यादव बड़ा दावा करते हुए कहा कि BJP में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है. सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है. BJP में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गयी है. इंजन के कई डिब्बे भी टकरा रहे हैं. बुधवार को ही एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा कि तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम BJP दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वह अपने दल के अंदर कर रही है. इस कारण BJP आपसी झगड़ों के दलदल में धंस रही है और राज्य की जनता के लिए सोचने वाला BJP में कोई नहीं है.
यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak Raw Hearing: विवादों से घिरी नीट-यूजी 2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई