Diwali 2024 : मिठाई को गत्ते के डिब्बे में तौलने वाले दुकानदारों के खिलाफ यूपी सरकार कार्रवाई करने की बात कह चुकी है. अगर कोई निर्देश का पालन नहीं करता है तो उसके ऊपर 5 हजार का जुर्माना लगेगा.
29 October, 2024
Diwali 2024 : त्योहारों के सीजन में लोग एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशियां मनाते हैं और दीवाली के त्योहार के मौके पर हर जगह मिठाइयां ही मिठाइयां होती हैं. शायद ही कोई ऐसा घर होगा जो बाजार जाकर मिठाई खरीदकर नहीं लाता हो. दीवाली के मौके पर मिठाइयों का अपना एक महत्व होता है और मिठाइयों की दुकान के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी होती हैं. जब ग्राहक मिठाइयों की दुकान पर जाता है तो उसे दुकानदार आसानी से गत्ते के डिब्बे में तोलकर दे देता है, लेकिन कई दफा ग्राहक को नहीं पता होता है कि डिब्बे का वजन कितना है.
5 हजार रुपये तक लग सकता है जुर्माना
दीवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिठाई के साथ डिब्बा तोलने वाले दुकानदारों पर कड़ा शिकंजा कसने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि ऐसा करने वाले दुकानदारों के ऊपर 5 हजार रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है. अगर कोई दुकान मिठाई के साथ डिब्बा तोलता हुआ पाया जाता है तो आम लोग इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. फिलहाल सामानों की बिक्री के दौरान गड़बड़ करने को लेकर यूपी सरकार गंभीर नजर आ रही है.
बाट एवं माप विभाग ने किया टॉल फ्री नंबर जारी
यूपी सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद वेट एंड मिजर डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करने की रणनीति तैयार कर ली है. अगर कोई उत्तर प्रदेश में मिठाई को तौलने के दौरान गत्ते का डिब्बे के साथ तोलकर देता है तो आम लोग उपभोक्ता संरक्षण बाट-माप विभाग की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर 18001805512 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इस दौरान शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. अब देखना होगा कि यूपी सरकार की सख्ती के बाद दुकानदार मिठाइयों को तोलते समय डिब्बे का इस्तेमाल करते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें- AAP को PMLA मामले में राहत! सत्येंद्र जैन के सह-आरोपियों को हाई कोर्ट ने दी जमानत
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram