Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीखमपुरवा प्राइमरी स्कूल की एक छात्रा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया.
28 July, 2024
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीखमपुरवा प्राइमरी स्कूल का नाम इन दिनों खूब चर्चा में है. यहां पढ़ने वाली एक छात्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ. अंशिका मिश्रा ने 6 मिनट 26 सेकेंड में देश के सभी जिलों का नाम सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराया है.
अंशिका ने कैसे दर्ज कराया अपना नाम
छात्रा अंशिका मिश्रा ने बताया कि जब मैं थर्ड क्लास में पढ़ती थी तो मेरे पापा ने कहा, जो स्टूडेंट यूपी के 75 जिलों के नाम याद करके आएगा, उसे इनाम मिलेगा. तब मेरे स्कूल का एक बच्चा सारे नाम याद करके आया था तो मैंने भी याद कर लिए. फिर मेरे पापा ने पूछा कि पूरे भारत में कुल कितने जिले हैं? तब पापा ने सारे जिलों के नाम मुझे ढूंढ़कर बताए, जिन्हें मैंने एक-एक करके याद किया.
छात्रा काजल और बबली भी तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड्स
अंशिका के साथ पढ़ने वाली काजल और बबली का नाम भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. छात्रा बबली मिश्रा का कहना है कि जब उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के नाम याद किए वह फस्ट क्लास में थीं. बबली बड़ी होकर IAS बनना चाहती है. वह अपनी कामयाबी का श्रेय अपने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स को देती हैं.
इस खास तरीके से होती है स्कूल में पढ़ाई
भीखमपुरवा (गोंडा) के प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल मनोज मिश्रा से यह सवाल पूछा गया कि क्या बच्चों को ऐसी शिक्षा देने के लिए अलग से कोई क्लास चलाई जाती है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा- ‘नहीं, यहां अलग से कोई क्लास नहीं चलाई जाती. सभी बच्चों की कॉमन क्लासेज होती है. हम यहां ग्रुप बनाकर पढ़ाई करते हैं. समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करते रहते हैं. यही हमारी सफलता का राज है. ‘
टीचर्स को है इस बात की उम्मीद
स्कूल के टीचर रिंकू का कहना है कि बच्चों को टाइम देना. उनका होम वर्क चेक करना. मतलब, समय-समय पर उनका निगरानी करना. हर चीज में बच्चे के प्रति हम लोग हमेशा अलर्ट रहते हैं. हम बच्चे को हमेशा इंगेज रखते हैं. फिलहाल स्कूल के 4 स्टूडेंट के नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हैं. टीचर्स को उम्मीद है कि जल्द ही स्कूल के और स्टूडेंट के नाम भी इस सूची में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Explainer: आखिर क्या है डिजिटल अरेस्ट? जिसने लोगों और पुलिस दोनों को कर रखा है परेशान