योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल हब बनने जा रहा है.हब बनने से जहां सूबे का विकास होगा, वहीं रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे.
LUCKNOW: योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश टेक्सटाइल हब बनने जा रहा है.हब बनने से जहां सूबे का विकास होगा, वहीं रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे. योगी की मंशा है कि यहां के युवाओं को अपने प्रदेश में ही नौकरी मिले.जिससे वे परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी सकें. इसी सिलसिले में लखनऊ में ‘पीएम मित्र योजना’ का शुभारंभ होने जा रहा है. इस योजना के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर एक हजार एकड़ में प्रस्तावित मेगा टेक्सटाइल एवं अपैरल पार्क की स्थापना के लिए शनिवार ( 22 मार्च) को लखनऊ में भव्य इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया.
80 निवेशकों को वितरित की 210 करोड़ की प्रोत्साहन राशि
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के वस्त्र उद्योग में निवेश करने वाले 80 निवेशकों को 210 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की. साथ ही पीएम मित्र पार्क के लिए 700 करोड़ रुपये के दो MOU साइन किए गए. सीएम योगी ने कहा कि यह पार्क उत्तर प्रदेश को टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करेगा और 50 हजार से अधिक नए रोजगार सृजित करेगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन ने गुजरात के सूरत को टेक्सटाइल हब बनाया और अब इस विजन को देशभर में लागू करने के लिए सात पीएम मित्र पार्क स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से एक लखनऊ में है. यह देश का एकमात्र पीएम मित्र पार्क है जो किसी राज्य की राजधानी में स्थापित हो रहा है.
देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है यूपीः योगी
सीएम योगी ने निवेशकों को उत्तर प्रदेश की ताकत का अहसास कराते हुए कहा कि 25 करोड़ की आबादी वाला यह राज्य देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है. उन्होंने कहा कि न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि नेपाल, भूटान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड की बड़ी आबादी अपनी आवश्यकताओं के लिए यूपी पर निर्भर है. जीवन की तीन मूलभूत आवश्यकताओं में वस्त्र एक है. सीएम योगी ने बताया कि पीएम मित्र पार्क एक ही स्थान पर बुनाई, रंगाई, छपाई, डिजाइनिंग और पैकेजिंग की सुविधा देगा, जो मार्केट की डिमांड को पूरा करने में मदद करेगा.

उन्होंने निवेशकों को आश्वस्त किया कि यह पार्क टेक्सटाइल उद्योग की अनंत संभावनाओं को साकार करेगा.इस दौरान गोरखपुर के अमर कुलसियान (9 लिमिटेड) और गौतम बुद्ध नगर के रजत जयपुरिया (राजलक्ष्मी) को मंच पर सम्मानित किया गया. इस इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मित्र पार्क के लिए 700 करोड़ रुपये के दो MOU साइन किए गए. सीएम योगी ने कहा कि हमने 1,000 से अधिक MOU साइन किए हैं, जिनमें से 225 का ग्राउंड ब्रेकिंग जल्द होगा.
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश की प्राचीन टेक्सटाइल विरासत बताते हुए कहा कि जितनी प्राचीन सभ्यता होगी, उतनी ही टेक्सटाइल की संभावनाएं होंगी. काशी और अयोध्या जैसी प्राचीन नगरी केवल आध्यात्मिक केंद्र नहीं थीं, बल्कि समृद्धि का आधार भी थीं. उन्होंने बताया कि काशी, भदोही और मिर्जापुर सिल्क और कारपेट के लिए प्रसिद्ध हैं. वाराणसी की साड़ी हर भारतीय परिवार के मांगलिक अवसरों की शान है. अयोध्या और अंबेडकर नगर हैंडलूम के लिए जाने जाते हैं। गोरखपुर, संत कबीर नगर, आजमगढ़, मुबारकपुर और मऊ में भी टेक्सटाइल का समृद्ध इतिहास है.
संत रविदास के नाम पर बनेंगे दो नए लेदर पार्क
कहा कि लखनऊ की चिकनकारी सैकड़ों वर्षों से घर-घर में फल-फूल रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना ने इन पारंपरिक उद्योगों को प्रोत्साहित किया, जिसके परिणामस्वरूप आज ऑर्डर की कमी नहीं है. सीएम योगी ने घोषणा की कि पीएम मित्र पार्क के अलावा राज्य सरकार 10 नए टेक्सटाइल पार्क संत कबीर दास के नाम पर स्थापित करेगी. साथ ही दो नए लेदर पार्क संत रविदास के नाम पर विकसित किए जाएंगे.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर सचिव वस्त्र उद्योग भारत सरकर रोहित कंसल, प्रमुख सचिव हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग अनिल कुमार सागर, सीआईआई की अध्यक्ष डा. उपसना अरोड़ा आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में बनेगी देश की पहली नाइट सफारी, अप्रैल से शुरू होगा काम, खतरनाक जानवरों संग लीजिए मजा
- लखनऊ से धीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट