मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश ऐसा था कि जिसमें हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार डंडा है.
Lucknow : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश ऐसा था कि जिसमें हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था. इन दंगाइयों का उपचार डंडा है. बिना डंडे के ये मानेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि आप देख रहे हैं कि बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं. वे दंगाइयों को शांति दूत कहते हैं, लेकिन वे बातों से कहां मानने वाले हैं ?
हरदोई में 650 करोड़ की 729 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
कहा कि सेकुलरिज्म के नाम पर इन लोगों ने दंगाइयों को दंगा करने की पूरी छूट दे रखी है. पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है और सरकार मौन है. ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में 650 करोड़ रुपए की 729 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास के दौरान कहीं. सीएम 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी, राजा नरपति सिंह रैकवार के विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. ग्रामसभा रोइया, रूदामऊ, माधौगंज, बिलग्राम हरदोई में आयोजित इस कार्यक्रम में विकास, सुरक्षा और विरासत तीनों की झलक एक साथ देखने को मिली.
मुख्यमंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बंगाल जल रहा है. वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को वह शांति दूत कहती हैं. विपक्ष के मौन पर मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस मौन है, समाजवादी पार्टी मौन है, टीएमसी मौन है. धमकी पर धमकी दिए जा रहे हैं, जो बांग्लादेश में हुआ था उसका समर्थन कर रहे हैं. जिसे बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें बांग्लादेश चले जाना चाहिए. क्यों भारत की धरती पर बोझ बने हैं?
वीर राजा नरपति सिंह रैकवार को नमन
प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के विजय दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सीएम ने इस ऐतिहासिक स्मारक के महत्त्व का उल्लेख किया. साथ ही राजा नरपति सिंह रैकवार की भूमि और किले के उल्लेख पर खास जोर दिया, जो आस-पास के जिलों में विख्यात है. उन्होंने स्मारक के लिए केंद्रीय मंत्री और उस समय के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह का भी विशेष रूप से आभार जताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्मारक आधुनिक भारत का तीर्थ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे हरदोई जनपद को आधुनिक भारत के रूप में ढालने की कोशिश की जा रही है.
एक नया भारत – एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत ने दुनिया की एक महाशक्ति के रूप में अपनी छाप छोड़ी है. भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और अगले कुछ वर्षों में दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा. भारत से बड़ी केवल दो ही अर्थव्यवस्था रहेगी. एक अमेरिका की और दूसरा चीन की. यह संदेश हर भारतवासी के लिए गौरव का पल है और देश के अंदर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, मेट्रो, बेहतर सुरक्षा एवं निवेश के अवसरों के निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को को गति देता है.
विकास की नई दिशा, कनेक्टिविटी, टेक्सटाइल पार्क और पर्यटन विकास
विकास के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि हरदोई में मेडिकल कॉलेज चालू हो चुका है. नर्सिंग कॉलेज भी आ रहा है. मेरठ, दिल्ली, प्रयागराज और काशी को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे तथा गंगा एक्सप्रेसवे की योजनाएं आईं. इनमें 99 किलोमीटर की दूरी हरदोई में तय होती हैं. उन्होंने टेक्सटाइल पार्क की बात करते हुए बताया कि पीएम मित्र तथा टेक्सटाइल पार्क के माध्यम से लाखों नौजवानों को रोजगार की सुविधा मिलेगी. साथ ही कनेक्टिविटी में सुधार से पर्यटन, पक्षी विहार, गेस्ट हाउस और लोकल उत्पादों के विकास से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में हड़कंप, 10-15 जिलों और अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट को आए बम धमकी भरे ई-मेल
- लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट