Chardham Yatra Guidelines : पहाड़ी राज्यों में शुमार उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में इन दिनों बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. उमड़ती भीड़ के मद्देनजर सरकार की परेशानी बढ़ गई है, जिससे नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
Chardham Yatra Guidelines : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गाइडलाइंस जारी की गईं हैं. इसके साथ ही लोगों से अपील भी की गई है कि वे रजिस्ट्रेशन कराए बिना यात्रा पर न निकलें. रजिस्ट्रेशन के वक्त दी गई तारीख पर ही श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन कर सकेंगे. उधर, प्रशासन ने भारी भीड़ को देखते हुए 31 मई तक चारों धाम – केदारनाथ, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और गंगोत्री में वीआईपी दर्शन बंद कर दिए हैं. इसके साथ ही चारों धाम पर मंदिर से 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी और रील बनाने पर भी रोक लगा दी गई है।
Chardham Yatra Rules सरकार ने इन चीजों पर लगाया बैन
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यमुनोत्री में गेट सिस्टम लागू कर दिया है.
कोई अफवाह फैलाता है तो इसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
चारधाम यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों के वाहनों के परमिट निरस्त होंगे.
बिना रजिस्ट्रेशन की बसों और गाड़ियों को वापस भेज दिया जाएगा.
मंदिर परिसर के 200 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिए उत्तराखंड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
चारधाम यात्रा के सभी ठहराव स्थलों पर यात्रियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध है.
रजिस्ट्रेशन के समय दी गई तारीख पर ही श्रद्धालु चारों धाम में दर्शन कर सकेंगे. इससे पहने वालों को तत्काल वापस भेजा जाएगा. 31 मई तक चारों धाम – केदारनाथ, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और गंगोत्री में VIP दर्शन बंद कर दिए हैं. चारों धाम पर मंदिर से 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी पर रोक लग गई है. इसी तरह चारों धाम पर मंदिर से 50 मीटर के दायरे में भी रील बनाने पर भी रोक लगा दी गई है
यह भी पढ़ें: पटना के नामी स्कूल के नाले में मासूम का मिला शव, गुस्साए लोगों ने स्कूल को कर दिया आग के हवाले