Delhi Pollution: पड़ोसी राज्य की साफ हवा और प्राकृतिक सुंदरता दिल्लीवासियों की सांसों को तरोताजा करने के लिए बेहतर विकल्प बन गई है.
Delhi Pollution: दिल्ली एनसीआर की जहरीली हवा से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं. देश की राजधानी में बढ़ते प्रदूषण का लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है. पड़ोसी राज्य की साफ हवा और प्राकृतिक सुंदरता दिल्लीवासियों की सांसों को तरोताजा करने के लिए बेहतर विकल्प बन गई है.
Delhi Pollution: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की संख्या बढ़ी
इसी वजह से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कुछ दिनों से पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है. लोग रोमांचक जंगल सफारी और इलाके के शांत वातावरण का लुत्फ उठाने के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं.
Delhi Pollution: दिल्ली की दम घोटु जहरीली हवा से बचने भाग रहे लोग
“इस समय पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपने चरम सीमा पर है, वहीं दूसरी ओर दिल्ली में इस वक्त दम घोटु जहरीली हवा की वजह से बहुत ज्यादा पॉल्यूशन हो रहा है, पॉल्यूशन की वजह से ही दिल्ली की स्कूलों में छुट्टियां भी है, इसी वजह से जिम कॉर्बेट में ज्यादातर टूरिस्ट दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के रहने वाले हैं. जो अपने बच्चों और पुरे परिवार के साथ कॉर्बेट पहुंच रहे हैं.
Delhi Pollution: जिम कॉर्बेट में दिल्ली के सबसे ज्यादा पर्यटक
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब से उत्तररखण्ड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पहुंच रहे सैलानियों को लेकर कॉर्बेट के प्रबंधकों का कहना है की “इस समय पर जो कॉर्बेट नेशनल पार्क का पर्यटन है वो अपने चरम पर है, दिल्ली में इस वक्त बढे हुए पॉल्यूशन की वजह से लोग इधर आ रहे हैं. दिल्ली में प्रदुषण बहुत ज्यादा है. वहां स्कूलों में छुट्टियों भी हैं. इसीलिए जितने भी हमारे टूरिस्ट हैं उनमे से सबसे ज्यादा दिल्ली के रहने वाले हैं. हरियाणा और पंजाब के रहने वाले लोग भी अपने बच्चों और परिवार के साथ यहां कॉर्बेट में आ रहे हैं. लोग देवभूमि की प्राचीन जगहों के साथ ही वन्य जीवन और खुली हवा में सांस लेकर खुश हैं. कुछ सैलानी प्राकृतिक नजारों का भी आनंद ले रहे हैं.
Delhi Pollution: बसों की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर पा रहा प्रशासन
बढ़ते प्रदूषण के चलते लागू ग्रैप फोर की वजह से दिल्ली में बीएस थ्री और बीएस फोर बसों पर रोक लगी है. इस वजह से उत्तराखंड परिवहन निगम को यात्रियों के लिए वैकल्पिक बसों की व्यवस्था करने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Pollution: पहड़ों की तरफ जाने वालों को परिवहन की दिक्क्त
“दिल्ली में जो है बहुत ज्यादा प्रदुषण हो रहा है. यात्री सभी पहड़ों की तरफ जहां-जहां जो लोग रहते हैं वहां जा रहे हैं. काफी दिक्कत हो रही है प्रदूषण की वजह से और बसें नहीं मिल पा रही हैं जिससे लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है.
Delhi Pollution: उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को दिल्ली के प्रदुषण का फायदा
नवंबर महीने में दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. लेकिन इससे उत्तराखंड के पर्यटन उद्योग को फायदा हो रहा है.