Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर अगले 6 दिनों तक मौसम खराब बना रहेगा. इसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश, आंधी तूफान और बिजली गिरने की आंशका जताई गई है.
13 July, 2024
Himachal Weather: पूरे देश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश से वहां की नदियां उफान पर हैं. भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.
15 सड़कें हो चुकी हैं बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते राज्य में 15 सड़कें बंद कर दी गई हैं. इनमें मंडी में 8, शिमला में 4 और कांगड़ा जिले में भी 3 सड़कें बंद हैं. राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के अनुसार 47 ट्रांसफार्मर बाधित हैं. इससे लोगों को बिजली सेवा मिलने में बाधा आ रही है.
इन जगहों पर दर्ज की गई बारिश
बैजनाथ में 32 मिमी बारिश हुई है. इसके बाद धर्मशाला में 22.6 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 21.5 मिमी, मनाली में 20 मिमी, कांगड़ा में 19.2 मिमी और पालमपुर में 14.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है.