Weather Forecast: अप्रैल का महीना चल रहा है और दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. कर्नाटक, ओडिशा, झारखंड और ओडिशा समेत कई राज्यों के कुछ हिस्सों में लू भी चलनी शुरू हो गई है.
05 April, 2024
Weekend Weather Forecast Update : दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. एनसीआर के शहरों की बात करें तो रात में एयर कंडीशन चलाने की भी जरूरत पड़ने लगी है. वहीं, झारखंड और ओडिशा के अलावा कई अन्य राज्यों में लू का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के बीच लू के तेवर के चलते कई राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव भी किया गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ताजा रिपोर्ट में कुछ राहत के संकेत हैं. इस सप्ताह के अंत से कई राज्यों में हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है. दिल्ली की बात करें तो आंशिक तौर पर छाए गर्मी से कुछ राहत दिला सकते हैं.
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में पिछले कई दिनों से बादलों की आवाजाही बनी हुई है. शुक्रवार (5 अप्रैल) को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. तापमान की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली (Delhi Weather) में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहने के आसार हैं, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वीकेंड पर भी दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने के आसार हैं. इससे मौसम नरम बना रहेगा.
यूपी में मौसम का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) में भी मौसम के तेवर देखने को मिल सकते हैं. लखनऊ में शुक्रवार आसमान साफ रहेगा. शुक्रवार यहां का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि अगले दो दिन तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. इसके साथ ही IMD के अनुसार, आगे आने वाले दिनों में गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिल सकता है.
IMD ने कई राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, IMD के मुताबिक, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है और मणिपुर मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बारिश संभव है. वहीं, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. केरल में हल्की बारिश संभव है.
यहां भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर मनीष सिसोदिया ने लिखी अपने क्षेत्र के लोगों को भावुक चिट्ठी, जानें क्या कहा