Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए. इससे गांववाले दहशत में आ गए हैं और मुश्किल वक्त के लिए हथियार चलाना सीखना चाहते हैं.
11 July, 2024
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में 8 जुलाई को हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे. आस पास के गांवों में रहने वालों का कहना है कि जिस जगह पर आतंकियों ने हमला किया वो इलाका अब दहशतगर्दों का गढ़ बन गया है. वहीं, कुछ गांववालों का कहना है कि सरकार को उन्हें मुश्किल वक्त के लिए हथियार चलाना सिखाना चाहिए ताकि आतंकियों को वो समय आने पर मुंहतोड़ जवाब दे सकें.
राजनीति और अन्य विषयों से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इतना बड़ा हादसा यहां पहले कभी नहीं देखा
वहां के एक निवासी शाम लाल का कहना है कि यहां ऐसा पहले इस एरिया में कभी नहीं हुआ था. यह सब हम कहीं दूर पहाड़ों में सुनते थे. पहले यह हादसा लोही मलार में हुआ था, लेकिन उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ में तो यह हमने पहली बार सुना है और कटरी जिले का पता नहीं उस वक्त हम बहुत छोटे थे. अभी जो अटैक हुआ यह बहुत बड़ा हादसा है. यह बहुत गलत बात है. हम आर्मी वालों को सैल्यूट करते हैं और ऐसा नहीं होना चाहिए था.
सरकार से लोगों ने की ट्रेनिंग देने की डिमांड
शाम लाल ने आगे बताया कि यहां सेना की भर्ती होनी चाहिए और उसमें बेटियों को भी शामिल करना चाहिए. इससे हम उनका मुकाबला कर पाएंगे. यहां पहले JKP की भर्ती हुई थी, लेकिन अब कई साल से भर्ती हो नहीं रही है, हम चाहते हैं कि हमारे नौजवान लड़के हैं भर्ती हों और जो हमारी लेडीज हैं, उन्हें भी ट्रेनिंग मिलनी चाहिए. हम भी मुकाबला कर सकते हैं. यहां आपको बता दें कि बीते एक महीने में आतंकी जम्मू संभाग को लगातार निशाना बना रहे हैं. कठुआ का ताजा हमला भी इसी कड़ी का हिस्सा है.
बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
यह भी पढ़ें: Union Budget 2024: मनरेगा के मजदूरों से भी कम कमाते हैं UP के कालीन बुनकर, अब मोदी सरकार से जगी उम्मीद