Mumbai College ban Jeans T-Shirt: मुंबई के चेंबूर स्थित एनजी आचार्य और डीके मराठी कॉलेज ने छात्रों के जींस-टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. कॉलेज की ओर से जारी इस फरमान के बाद छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है.
02 July, 2024
Mumbai College ban Jeans T-Shirt: मुंबई के चेंबूर स्थित एनजी आचार्य और डीके मराठी कॉलेज (DK Marathi College) में हिजाब पहनने पर बैन के बाद अब एक और नया विवाद खड़ा हो गया है. कॉलेज ने छात्रों के जींस-टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है. मराठी कॉलेज ने 27 जून को ड्रेस कोड को लेकर एक नोटिस जारी किया. नोटिस में कहा गया है कि फटी जींस, टी-शर्ट, खुले कपड़ों के साथ जैकेट पहन कर छात्र कॉलेज नहीं आ सकते हैं. नोटिस के मुताबिक हिजाब के साथ-साथ इन कपड़ों को भी पहनने की अनुमति नहीं है.
नोटिस में क्या कहा गया?
कॉलेज की ओर से जारी इस फरमान की जानकारी मिलने के बाद छात्रों को बड़ा झटका लगा. सोमवार को जब छात्र जींस-टी शर्ट पहनकर कॉलेज पहुंचे तो उन्हें अंदर नहीं आने दिया गया. मराठे कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विद्यागौरी लेले की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा कि छात्र हाफ या फुल शर्ट और ट्राउजर पहन सकते हैं. लड़कियां कोई भी भारतीय या पश्चिमी पोशाक पहन सकती हैं. उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में कैजुअल और सभ्य कपड़े पहनने चाहिए. गौरतलब है कि, 26 जून को हिजाब पर बैन के मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इस दौरान हाई कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया था.
छात्रों ने किया विरोध
वहीं, कॉलेज की तरफ से जारी की गयी नोटिस को लेकर छात्रों की नाराजगी सामने आई है. छात्रों को कहना है कि कॉलेज के अधिकारियों की सोच छोटी है. छात्रों ने कहा कि ड्रेस कोड पर नियम उनके धर्म और संस्कृति की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करते हैं. एक छात्रा ने कहा कि रोज की ही तरह वो जींस पहन कर कॉलेज आई थी, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि कॉलेज के गेट पर ही सुरक्षा गार्ड ने उसे अंदर आने से रोक दिया. छात्रों का कहना है कि जींस पहनने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि कॉलेज के अधिकारियों को समय के अनुसार अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : लोकसभा में भाषण के कुछ अंश हटाने पर भड़के राहुल गांधी, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, कहा- ये लोकतंत्र के सिद्धांतों के खिलाफ