Amarnath Yatra 2024: शनिवार 29 जून से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. यात्रियों का पहला जत्था नुनवान बेस कैंप से रवाना हो चुका है.
29 June, 2024
Amarnath Yatra 2024: शनिवार सुबह से 52 दिन की अमरनाथ तीर्थयात्रा शुरू हो गई. 4603 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था नुनवान बेस कैंप से पवित्र गुफा के लिए रवाना हुआ. अनंतनाग के डीसी सईद फखरुद्दीन हामिद ने सुबह 5 बजे ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों के बीच तीर्थयात्रियों को रवाना किया. आपको बता दें कि हिमालय में 3880 मीटर की ऊंचाई पर बने बाबा बर्फानी की गुफा ग्लेशियरों और पहाड़ों से घिरी है. यहां साल के ज्यादातर समय बर्फ पड़ती है. यहां सिर्फ गर्मियों में कुछ समय के लिए बर्फ कम होती है. उसी समय सालाना यात्रा होती है. अनंतनाग में पारंपरिक 48 किलोमीटर नुनवान-पहलगाम रास्ते और गंदेरबल में 14 किलोमीटर बालटाल रास्ते से चलने वाली यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी. हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए जोश और उत्साह से भरे हुए हैं.
अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी प्रक्रिया
अगर आप अमरनाथ यात्रा करना चाहते हैं तो सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग से फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है. फिर इस फिटनेस सर्टिफिकेट के बेस पर ही अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा निर्धारित बैंकों से यात्रा कार्ड बनवाया जाता है. इसके बाद बालटाल या पहलगाम से अमरनाथ गुफा तक जाने की डेट डिसाइड की जाती है.
यात्रा के दौरान रखें ये जरूरी सामान
अमरनाथ यात्रा के दौरान आपको कई चीजों की जरूरत पड़ सकती है. इसके लिए अपने साथ रेनकोट, कपूर, लौंग, रस्सी, जूते, गर्म कपड़े, बैगपैक, पानी और जरूरी दवाएं रखें. इन जरूरी चीजों को साथ रखने से कठिन चढ़ाई में दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, यात्रा के दौरान शिविर में भी सभी जरूरी सामान मौजूद होता है.
यह भी पढ़ें: Kamakhya Devi Temple : 4 दिनों के बाद भक्तों के लिए फिर से खोले गए कामाख्या मंदिर के द्वार