Amarnath Shrine Board: अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Registration Process) 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से शुरू हो चुकी है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट के मुताबिक, 29 जून 2024 से अमरनाथ की यात्रा शुरू होगी.
16 April, 2024
Amarnath Yatra 2024 Registration: अगर आप अमरनाथ यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है. अब भक्तजन और श्रृद्धालुजन अमरनाथ की गुफा में बर्फ से बनी शिवलिंग क दर्शन कर पाएंगे. अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया (Online Registration Process) 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार से शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की वेबसाइट के मुताबिक, 29 जून 2024 से अमरनाथ की यात्रा शुरू हो जाएगी.
रजिस्ट्रेशन फीस
प्रति व्यक्ति यात्रा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस (Online Registration Fees) 150 रुपये तय हुई है. इसके लिए jksasb.nic.in बेवसाइट द्वारा बताए बैंकों के जरिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान किया जा सकता है. अगर आप भी अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
अमरनाथ यात्रा 2024 डेट
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के अनुसार, साल 2024 में श्री अमरनाथ जी तीर्थस्थल की यात्रा 29 जून, 2024 से लेकर 19 अगस्त, 2024 तक की जा सकती है.
ऐसे करें अमरनाथ यात्रा रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेब पेज पर ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ‘मैं सहमत हूं’ ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले ‘क्या करें और क्या न करें’ निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें.
स्टेप 4: दिए गए स्थान पर अपना – नाम और फ़ोन नंबर – फिल करें.
स्टेप 5: अपना वैलिड आईडी प्रमाण, फोटोग्राफ और मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करें.
स्टेप 6: ऑफिशियल फॉर्म जमा करें, फ़ाइल डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
स्टेप 7: यात्रा परमिट को अपने फोन में सेव कर लें.
मेडिकल सर्टिफिकेट
जो भक्तजन और श्रृद्धालुजन अमरनाथ यात्रा करना चाहते हैं उन्हें 8 अप्रैल 2024 या उसके बाद किसी ऑथराइज डॉक्टर से एक वैलिड हेल्थ सर्टिफिकेट (सीएचसी), सरकार के मान्यता प्राप्त वैध पहचान पत्र और आधार कार्ड सबमिट करना होगा. इसके बाद ही रजिस्ट्रेशन मान्य होगा. बिना किसी हेल्थ सर्टिफिकेट के अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: Kalkaji mandir: ये हैं कालकाजी मंदिर से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें