Eid ul Adha 2024: दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और नमाज अदा की . नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद भी दी.
17 June, 2024
Eid ul Adha 2024 : देश भर में सोमवार को मुस्लिम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. इसे ईद-अल-अजहा भी कहा जाता है. दिल्ली की जामा मस्जिद में बकरीद की नमाज के लिए बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे और नमाज अदा की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद भी दी. बकरीद त्योहार के मद्देनजर देश भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बकरीद के मौके पर देशभर के सभी प्रमुख बाजार गुलजार हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-अल-अजहा की बधाई दी . पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- ‘ईद-अल-अजहा की शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर हमारे समाज में सद्भाव और एकजुटता के बंधन को और मजबूत करे. सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें.’ वहीं, BJP नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा- ‘मैं पूरे देश के लोगों को ईद की शुभकामनाएं देता हूं, लोगों से अपील है कि यह त्योहार शांति और भाईचारे के साथ मनाएं’.
राष्ट्रपति ने मिलजुल कर कार्य करने का दिया संदेश
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बकरीद के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने कहा – ‘सभी देशवासियों, विशेषकर देश- विदेश में रहने वाले मुस्लिम भाई-बहनों को ईद-उज-जुहा की हार्दिक शुभकामनाएं! त्याग और बलिदान का यह त्योहार हमें अपनी ख़ुशहाली को सबके साथ, विशेषकर ज़रूरतमंद लोगों के साथ बांटने का संदेश देता है. आइए इस अवसर पर हम सब सभी देशवासियों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों के हित में, मिलजुल कर कार्य करने का संकल्प लें.’
I.N.D.I.A गठबंधन ने भी दी मुबारकबाद
कांग्रस नेता राहुल गांधी ने भी देशवासियों को ईद-अल-अजहा की बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा- ‘ईद मुबारक! यह विशेष दिन सभी के लिए समृद्धि, खुशी और सद्भाव लाए.’ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- ‘ईद-उल-अज़हा की दिली मुबारकबाद’. वहीं, RJD नेता तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कहा- ‘आप सबों को ईद-उल-अजहा मुबारक! अमन चैन, तरक्की, खुशहाली भाईचारे और प्यार मोहब्बत की दुआओं के साथ बकरीद की दिली मुबारकबाद!’
यह भी पढ़ें : India Weather Forecast: उत्तर भारत से मानसून कितना दूर, आखिर कब तक सताएगी गर्मी; नोट करें IMD का ताजा अलर्ट