10 March 2024
अयोध्या में राम नवमी को भव्य बनाने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई हैं, राम मंदिर ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक शुक्रवार से शुरू हुई। इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र और केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रुड़की के वैज्ञानिक भी अयोध्या पहुंचे हैं। राम मंदिर की हुई दूसरे दिन मीटिंग में राम नवमी के मौके पर आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाए इसको लेकर चर्चा हुई। सुरक्षा के नजरिए से राम जन्मभूमि पथ से लेकर उसके परिसर तक कड़ी निगरानी के लिए कैमरे लगाए जा रहे हैं।
एफआर सिस्टम से होगी असामाजिक तत्वों की पहचान
वहीं, श्रीराम जन्मभूमि न्यास के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने कहा कि, अगर भीड़ में कोई अराजक तत्व आता है तो उसकी पहचान एफआर सिस्टम से की जाएगी। इसके साथ ही राम नवमी से पहले राम जन्मभूमि पथ के प्रवेश मार्ग से लेकर राम जन्मभूमि तक बैरिकेडिंग की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में निर्माण कार्यों को लेकर चर्चा हुई और सूर्य की किरणों से रामलला के अभिषेक को लेकर भी मंथन हुआ।भीड़ को किया जाएगा नियंत्रित
10 अप्रैल तक तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र के भूतल का काम पूरा कर लिया जाएगा, इसके साथ ही सात हजार लॉकर लगाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। राम नवमी को लेकर हो रही बैठक में सुरक्षा सलाहकार केके शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने भीड़ नियंत्रण को लेकर विस्तार से चर्चा की और राइट्स संस्था भीड़ को लेकर चर्चा कर रही है।