Chhath Puja 2024 Niyam: नहाय-खाय से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में इस दौरान की गई कुछ गलतियां व्रत को खंडित कर सकती हैं जिससे पूजा का पुण्य नहीं मिलता.
06 November, 2024
Chhath Puja 2024 Niyam: छठ पूजा का आरंभ 05 नवंबर, मंगलवार को नहाय-खाय से हो चुका है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में पवित्रता और शुद्धता का खासतौर पर ख्याल रखा जाता है. ऐसे में इस दौरान की गई कुछ गलतियां व्रत को खंडित कर सकती हैं जिससे पूजा का पुण्य नहीं मिलता. बता दें कि वैदिक पंचांग के अनुसार, छठ पूजा हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन मनाई जाती है. इस दिन छठी मईया और सूर्य देव का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. छठ पूजा के दौरान व्रत के कठिन नियमों का पालन किया जाता है और 36 घंटों तक निर्जल उपवास रखा जाता है. आइए ज्योतिषाचार्य डा. अल्पना मिश्रा (Dr.Alpana Mishra, Astrologer Plam Redar & Vastu Visheshgya) से जानते हैं छठ पूजा पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
छठ पूजा के दौरान क्या करें
- छठ पूजा के दिन सबसे पहले स्नान करके नए कपड़े पहनें और पूजा की तैयारी करें.
- अगर आप इस दिन उपवास धारण कर रहे हैं तो प्रसाद बनाते वक्त नमक को छूने से बचें.
- छठ पूजा का प्रसाद बनाने के लिए मिट्टी के चूल्हे का उपयोग करें.
- छठ पूजा के दौरान मंदिर में हर किसी जाने नहीं देना चाहिए.
- इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है तो सूर्य को अर्घ्य देते समय पानी के साथ दूध भी चढ़ाएं.
- छठ के दौरान छठी मईया का प्रसाद से भरे सूप से विधिवत पूजन करें.
- इस दौरान छठ पूजा से जुड़ी कथा अवश्य पढ़नी चाहिए.
छठ पूजा के दौरान क्या न करें
- इस दिन छठी मईया और सूर्य देव के पूजन के पश्चात ही प्रसाद ग्रहण करना चाहिए, वरना व्रत टूट जाता है.
- छठ पूजा के दिन स्नान किए बगैर पूजा की किसी भी चीज को नहीं छूना चाहिए, इससे व्रत की पवित्रता भंग हो जाती है.
- छठ पूजा की शुरुआत करने से पहले ही घर में मांसाहारी भोजन, शराब और धूम्रपान आदि का सेवन नहीं करना चाहिए.
- छठ पूजा के दौरान घर पर बन रहे भोजन में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल गलती से भी नहीं करना चाहिए.
- छठ के दौरान भूलकर भी पूजा के लिए पुरानी टोकरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: आखिर क्यों की जाती है छठ पूजा ? जानिए क्या है इस पर्व का धार्मिक महत्व